नई दिल्ली। दक्षिण भारत की मांग बढ़ने से धनिए की कीमतों में तेजी आई है। आज राजस्थान की मंडियों में 100 रुपए प्रति क्विंटल तक तेज रहा। कोटा, रामगंज मंडी और बारां में दक्षिण भारत के खरीददारों की मांग रही। दिल्ली की मसाला मिलों से भी अच्छे ऑर्डर मिले हैं।
सप्ताह अंत के चलते कुछ खरीददारों से मांग अतिरिक्त आई। धनिया आज 30 से 100 रुपए प्रति क्विंटल के उछाल के साथ बिका। उंची क्वालिटी की धनिए की मांग आज भी देखी गई। मंडियों में अच्छी क्वालिटी के धनिए की सीमित आवक के चलते कीमत भी अच्छी मिली।
जयपुर मंडी में धनिया फाइन ग्रेड क्लीन बादामी पचास रुपए के उछाल के साथ 6700-6900 रुपए प्रति क्विंटल रहा। धनिया ईगल में आज निचले भावों में 80 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही, ईगल 6950-7950 रुपए प्रति क्विंटल और धनिया पैरोट 8450-8600 रुपए प्रति क्विंटल रहा। रामगंज मंडी में धनिया बादामी आज 50 रुपए प्रति क्विंटल चढ़कर 5400 से 5700 रुपए प्रति क्विंटल, चालू ईगल आज 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी के साथ 5800 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल रहा। धनिया ग्रीन 7600 से 7900 रुपए प्रति क्विंटल रहा। रामगंज मंडी में मीडियम क्वालिटी के मूंग की मांग और आवक अच्छी रही। कोटा मंडी में धनिया बादामी पचास रुपए के उछाल के साथ 5350-5650 रुपए प्रति क्विंटल रहा, धनिया ईगल 5600-5900 रुपए प्रति क्विंटल और पैरेट 8000-8200 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा। बारां में धनिया बादामी 5500-5750 रुपए प्रति क्विंटल और ईगल 5870-6150 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
03 अक्तूबर 2020
धनिया की कीमतों में तेजी, दखिण भारत की मांग बढ़ी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें