आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ विपणन सीजन 2020-21 में कपास की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद का लक्ष्य 125 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) का तय किया है जोकि पिछले खरीफ की तुलना में करीब 20 लाख गांठ ज्यादा है। पिछले खरीफ सीजन में 105.24 लाख गांठ कपास की खरीद हुई थी।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ विपणन सीजन में कपास की खरीद पर 35,000 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है जबकि पिछले खरीफ सीजन में 28,500 करोड़ रुपये का खर्च आया था। मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ सीजन में कपास का उत्पादन बढ़कर 360 लाख गांठ होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के 357 लाख गांठ से ज्यादा है।
मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ सीजन में 6 अक्टूबर तक 2,311 गांठ की खरीद एमएसपी पर हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में खरीद शुरू नहीं हुई थी। कपास की समर्थन मूल्य पर खरीद पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से शुरू हो चुकी है। कपास की खरीद के लिए 12 राज्यों के 35 जिलों में 430 खरीद केंद्र बनायें जायेंगे। छह अक्टूबर तक राज्य की मंडियों में 3.12 लाख गांठ कपास की आवक हो चुकी है। ........... आर एस राणा
07 अक्टूबर 2020
समर्थन मूल्य पर 125 लाख गांठ कपास की खरीद का लक्ष्य - कृषि मंत्रालय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें