आर एस राणा
नई दल्ली। आयातित उड़द की कीमतों में बुधवार को मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में 100-200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। व्यापारियों के अनुसार खुदरा में मांग कमजोर होने से मंदा आया है।
चेन्नई के बाजार में आयातित उड़द के दाम स्थिर बने रहे।
दालों पर अभी भी दबाव है क्योंकि सरकारी एजेंसियों ने पुराने खरीद स्टॉक की बिकवाली बढ़ा दी है और साथ ही दालों की बढ़ती कीमतों की जांच के लिए खुदरा बिक्री के लिए रियायती दर पर राज्यों को केंद्र ससरकार बफर स्टॉक से दालें बेचने की पेशकश कर रहा है।
दिल्ली में एफएक्यू उड़द के भाव घटकर आज 7,850 रुपये और मुंबई में एफएक्यू के भाव 7,800 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
मूंग के भाव में आज 100 से 300 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आया। मूंग में ग्राहकी कमजोर है जबकि नई फसल की आवक बढ़ रही है। केकड़ी मंडी में मूंग के भाव घटकर 6,000 से 7,700 रुपये और जयपुर में 7,500 से 7,600 रुपये प्रति क्विंटल बिल्टी के भाव रह गए।................ आर एस राणा
14 अक्टूबर 2020
आयातित उड़द के भाव में 100 से 200 रुपये का मंदा, मूंग में 300 रुपये का मंदा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें