आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक बार फिर सस्ते मसूर के आयात की समय सीमा को बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 10 फीसदी शुल्क पर मसूर का आयात 31 दिसंबर 2020 तक जारी रहेगा।
इससे पहले विदेश व्यापार महानिदेशालय, डीजीएफटी ने 18 सितंबर से 31 अक्टूबर 2020 तक मसूर के आयात पर शुल्क को 10 फीसदी कर दिया था।
व्यापारियों के अनुसार 10 फीसदी आयात शुल्क पर मसूर के आयात की समय सीमा बढ़ाने से कीमतों पर दबाव बना रहेगा। मसूर का आयात कनाडा के साथ ही आस्ट्रेलिया से हो रहा है।
प्रमुख उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों में मसूर की बुआई का कार्य शुरू हो चुका है तथा नई फसल की आवक मार्च, अप्रैल में बनेगी।
केंद्र सरकार ने आगामी रबी विपणन सीजन के लिए मसूर का न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी 5,100 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। ..........आर एस राणा
29 अक्तूबर 2020
31 दिसंबर 2020 तक 10 फीसदी शुल्क पर होगा मसूर का आयात
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें