कुल पेज दृश्य

06 अक्टूबर 2020

जयपुर में उड़द 150 रुपए तेज, स्टॉकिस्टों की सक्रियता से भाव तेज

आर एस राणा
नई दिल्ली। स्टॉकिस्टों की सक्रियता से जयपुर में उड़द कीमतों में आज भी तेजी का दौर रहा। प्रदेश की मंडियों में 150 रुपए प्रति क्विंटल तक की तेजी देखी गई। दो दिन में उड़द अलग अलग क्वालिटी में 300 से 400 रुपए प्रति क्विंटल तेज हो गई है। 31 मार्च तक के लिए डेढ़ लाख टन उड़द का आयात कोटा के परमिट जारी नहीं होने से मांग बढ़ी है, स्थानीय दाल मिलें लगातार भाव बढ़ाकर खरीद कर रही हैं। स्टॉकिस्ट आज भी हावी दिखे। मूंग की मंडी आमद में भी कीमतों में इजाफे से तेजी का रूख रहा। मौठ कीमतों में आज भी अधिक उतार चढ़ाव नहीं दिखा।

जयपुर में मूंग कीमतों में स्थिरता रही, कीमतें आज 6975-7200 रुपए प्रति क्विंटल बोली गई, निचले भावों में 4500 से 4750 रुपए प्रति क्विंटल रहा। मौठ कीमतों में सुस्ती के साथ कारोबार शुरू हुआ, मौठ 5650-5900 रुपए प्रति क्विंटल रहा। जयपुर मंडी में उड़द आज 100 रुपए प्रति क्विंटल तक की तेजी रही, उड़द 6000-6500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। मेड़ता मंडी में मूंग कीमतों में 20 से 50 रुपए प्रति क्विंटल तक का उछाल दिखा। उंचे भावों में 6850-7100 रुपए और निचले भावों में 4350-4500 रुपए प्रति क्विंटल रहा। नौखा मंडी में मूंग नीचे भावों में 4650-4850 और उंचे भावों में 6750 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल रहा। नौखा मंडी में मौठ 5800-6000 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। केकड़ी मंडी में मूंग 5950-6200 रुपए प्रति क्विंटल रहा। उड़द 150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी के साथ 6300-6550 रुपए प्रति क्विंटल रही। प्रतापगढ़ मंडी में भी उड़द कीमतें 5500-5900 रुपए प्रति क्विंटल रही।
श्रीगंगानगर मंडी में मूंग की 5000 बोरी, मेड़ता मंडी में मूंग की 3200 बोरी, रामंगज मंडी में मूंग की 2100 और उड़द की 1800 बोरी आवक रही। कोटा मंडी में उड़द 1400 बोरी आई। नौखा मंडी में मौठ की आवक 3000 बोरी रही। केकड़ी मंडी में नया मूंग 2300 बोरी और उड़द 1200 बोरी पहुंचा। किशनगढ़ मंडी में 2000 बोरी नए मूंग की आवक रही।........... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: