आर एस राणा
नई दिल्ली। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में आज चीनी की कीमतों में 40-60 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर भाव 3700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। बाजार सूत्रों के अनुसार, लगभग 70 फीसदी चीनी मिलों ने अपना मासिक कोटा बेच दिया है तथा अन्य मिलों ने अपने बिक्री मूल्य में 30-40 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी है। केंद्र सरकार ने चालू महीने के लिए 23 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया था जो पिछले महीने के मुकाबले एक लाख टन अधिक था।
दिल्ली में एम ग्रेड चीनी के भाव में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 3580-3700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। एस ग्रेड की कीमतों में इस दौरान 40 रुपये की तेजी आकर भाव 3560-3670 भाव प्रति क्विंटल हो गए। मुजफ्फरनगर और कानपुर में चीनी की कीमतों में क्रमश: 50 से 60 रुपये की तेजी दर्ज की गई। व्यापारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की 70 फीसदी मिलों ने अपना चीनी का कोटा बेच दिया है। ........आर एस राणा
26 अक्तूबर 2020
दिल्ली में चीनी के भाव 3,700 पर पहुंचे, त्यौहारी मांग से भाव तेज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें