नई दिल्ली। बढ़े भाव में मांग घटने से मंगलवार को जयपुर के साथ ही अन्य मंडियों में सरसों तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, सरसों के साथ ही खल के भाव स्थिर बने रहे। सभी प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में सरसों की दैनिक आवक आज 1.40 लाख क्विंटल की हुई। सरसों के वायदा कारोबार में नरमी का रुख रहा।
जयपुर में सरसों तेल के भाव में आज दर्ज की गई। जयपुर में सरसों तेल के भाव आज 1111-1112 रुपये प्रति दस किलो बोले गए, जबकि अन्य मंडियों में भाव 1102-1103 रुपये प्रति दस किलो पर व्यापार हुआ। इसके पहले कारोबारी दिवस में जयपुर में सरसों तेल के भाव 1114-1115 रुपये प्रति दस किलो और अन्य मंडियों में 1104-1105 रुपये प्रति दस किलो थे। सरसों के भाव 5620-5625 रुपये प्रति क्विंटल कंडीशन (कडीशन-42 फीसदी तेल) और सरसों खल के भाव आज 2295-2300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें