आर एस राणा
नई दिल्ली। गेहूं की कीमतों में तेजी बनी हुई है तथा दिल्ली में इसके भाव 1,900 रुपये और उत्तर प्रदेश की मंडियों में 1,700 से 1,750 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार केंंद्र सरकार चुनाव की वजह से फ्री में आवंटित गेहूं की समय सीमा को बढ़ाकर मार्च 2021 तक कर सकती है, अगर यह स्कीम आगे बढ़ाई तो भाव में जो तेजी है, वह रुक जायेगी। साथ ही मौजूदा कीमतों में 50 से 100 रुपये का मंदा भी बन सकता है।
केंद्रीय पूल में गेहूं का बंपर स्टॉक है, जबकि कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण सरकार इस स्कीम को केंद्र सरकार आगे बढ़ायेगी। इसलिए गेहूं में अभी खरीद नहीं करनी चाहिए। हॉ अगर इस स्कीम को बंद कर दिया तो फिर भाव तेज ही रहेंगे। सूत्रों के अनुसार इस पर फैसला जल्द हो सकता है।......... आर एस राणा
27 अक्टूबर 2020
गेहूं की कीमतों में तेजी, मंदी पीडीएस में फ्री आवंटन की स्कीम पर निर्भर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें