कुल पेज दृश्य

20 अक्टूबर 2020

वायदा में आई तेजी से ग्वार सीड और ग्वार के भाव बढ़े, मिलों की मांग कमजोर

आर एस राणा

नई दिल्ली। राजस्थान की जोधपुर के साथ ही अन्य मंडियों में ग्वार गम और ग्वार सीड की कीमतों में शाम को तेजी दर्ज की गई। वायदा कारोबार में आई तेजी का असर हाजिर बाजार पर पड़ा। जानकारों के अनुसार, वायदा के निवेशकों के साथ ही तेजड़ियों के कारण भाव बढ़े हैं इसीलिए भाव में तेजी आई। वैसे हाजिर में मिलों की मांग कमजोर है। राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और पंजाब की मंडियों में नए ग्वार सीड की कीमतों में मिलाजुला रुख देखा गया। राजस्थान की मंडियों में मजदूरों की हड़ताल के कारण कुल आवक लगभग 30,000 बोरियों से कम रही।
सुबह में हाजिर बाजार में ग्वार सीड और गम की कीमतों में गिरावट आई थी, वायदा बाजार में भाव में मंदे का रुख था। लेकिन शाम के समय ग्वार गम की कीमतों में जोधपुर में 100 रुपये प्रति क्विंटल और ग्वार सीड की कीमतों में 25 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई। एनसीडीईएक्स में ग्वार गम और ग्वार सीड के वायदा अनुबंध में 1.5 से 2.99 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।.........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: