कुल पेज दृश्य

12 अक्टूबर 2020

स्टॉकिस्टों की सक्रियता से जयपुर में मूंग तेज, अन्य दालों के दाम रुके

आर एस राणा
नई दिल्ली। देश में नए मूंग की मंडी आवक पिछले सीजन वर्ष 2019 के मुकाबले 30 से 35 फीसदी कम हैं। राजस्थान में ही पिछले सीजन में अक्टूबर मध्य में 60 से 80 हजार बोरी नया मूंग आ रहा था, इस बार यह महज 45 हजार बोरी के आसपास है। मंडियों में प्रति बोरी मूंग का वजन 60 से 80 किलो के बीच है, वजह है मूंग का दागी होना। महाराष्ट्र और कर्नाटक में मूंग की नई फसल का अधिकतर हिस्सा मंडियों में पहुंच चुका है, मध्यप्रदेश में भी इस बार फसल कमजोर है। ऐसे में मांग का पूरा भार राजस्थान पर है। उत्तरप्रदेश और दिल्ली से मूंग की मांग पहले ही राजस्थान पूरी कर रहा है, आने वाले दिनों में अन्य राज्य भी पूरी तरह राजस्थान पर निर्भर होंगे। प्रदेश की मंडियों में आज उड़द सुबह तेजी के साथ खुली लेकिन शाम तक गिरावट का दौर दिखा। मौठ अपनी सुस्ती तौड़ती नजर आई। कीमतों में आंशिक उछाल रहा।
जयपुर में मूंग 100 रुपए प्रति क्विंटल तेज रहा। जयपुर में मूंग कीमत 7100-7300 रुपए प्रति क्विंटल बोला गई, निचले भावों में 4500 से 4950 रुपए प्रति क्विंटल रहा। मौठ 5600-5900 रुपए प्रति क्विंटल रहा। जयपुर मंडी में उड़द आज 6000-6400 रुपए प्रति क्विंटल रही। मेड़ता मंडी में मूंग कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल तक का उछाल दिखा। मूंग निचले भावों में 4500-4800 रुपए प्रति क्विंटल और उंचे भावों में 6970-7200 रुपए रहा। नौखा मंडी में मूंग नीचे भावों में 4800-5000 और उंचे भावों में 6900 से 7200 रुपए प्रति क्विंटल रहा। नौखा मंडी में मौठ 5800-6000 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। केकड़ी मंडी में मूंग 6100-6250 रुपए प्रति क्विंटल रहा। उड़द 6250-6500 रुपए प्रति क्विंटल रही। प्रतापगढ़ मंडी में भी उड़द कीमतें 5550-5800 रुपए प्रति क्विंटल रही।
श्रीगंगानगर मंडी में मूंग की 5500 बोरी, मेड़ता मंडी में मूंग की 7000 बोरी, नागौर मंडी में 9700 बोरी, रामंगज मंडी में मूंग की 3500 और उड़द की 1500 बोरी आवक रही। कोटा मंडी में उड़द 1200 बोरी आई। नौखा मंडी में मौठ की आवक 3200 बोरी रही। केकड़ी मंडी में नया मूंग 4000 बोरी और उड़द 1150 बोरी पहुंचा। किशनगढ़ मंडी में 3500 बोरी नए मूंग की आवक रही। ............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: