कुल पेज दृश्य

16 अक्तूबर 2020

राजस्थान में दलहन की सरकारी खरीद पहली नवंबर से, 20 अक्टूबर से पंजीकरण

आर एस राणा
नई दिल्ली। राजस्थान में न्यूनत समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद पहली नवंबर 2020 से होगी। ऑनलाइन पंजीकरण मंगलवार, 20 अक्टूबर से शुरू होगा। 850 से अधिक खरीद केन्द्रों पर मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की 1 नवम्बर से तथा 18 नवम्बर 2020 से मूंगफली खरीद की जाएगी।
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि केन्द्र सरकार को मूंग की 3.57 लाख मीट्रिक टन, उड़द 71.55 हजार, सोयाबीन 2.92 लाख तथा मूंगफली 3.74 लाख मीट्रिक टन की खरीद के लक्ष्य की स्वीकृति भारत सरकार ने दी है।
मूंग के लिए 365, उड़द के लिए 161, मूंगफली के 266 एवं सोयबीन के लिए 79 खरीद केन्द्र चिह्वित किए गए हैं।  किसान  ई-मित्र एवं खरीद केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक पंजीयन कर सकेंगे।
वर्ष 2020-21 के लिए मूंग के लिए 7196 रुपये एवं उड़द के लिए 6000 रुपये, मूंगफली के लिए 5275 रुपये एवं सोयाबीन के लिए 3880 रुपये प्रति क्विंटल प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया है।
प्रमुख शासन सचिव सहकारिता कुंजीलाल मीणा ने बताया कि किसान को  जनआधार कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी की प्रति एवं बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड़ करनी होगी। जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जायेगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये मान्य नहीं होगा। यदि ई-मित्र द्वारा गलत पंजीयन किये जाते या तहसील के बाहर पंजीकरण किये जाते है तो ऎसे ई-मित्रों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1800-180-6001 भी 20 अक्टूबर से शूरू होगा।............ आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: