आर एस राणा
नई दिल्ली। अगस्त महीने में ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में 70.59 फीसदी की भारी गिरावट आकर कुल निर्यात 10,297 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल अगस्त में 35,102 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 52.74 फीसदी घटकर 90,796 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 1,92,150 टन का हुआ था। मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले पांच महीनों में ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 758 करोड़ रुपये का ही हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,588 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ था।
सूत्रों के अनुसार जुलाई में ग्वार गम उत्पादों का निर्यात घटकर 22,724 टन का हुआ था जबकि पिछले साल जुलाई में इनका निर्यात 41,133 टन का हुआ था। जून के मुकाबले भी जुलाई में निर्यात कम हुआ है। जून में ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 31,189 टन का हुआ था।
हरियाणा की एक प्रमुख ग्वार गम निर्यातक कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस समय ग्वार गम की निर्यात मांग कच्चे तेल के उत्पादन में लगी इकाइयों की सामान्य से 50 से 60 फीसदी से भी कम है, केवल अन्य उपयोगकर्ता कंपनियां ही आयात कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले पांच महीनों में ग्वार गम उत्पादों का निर्यात कम हुआ, जिस कारण मिलों के पास बकाया स्टॉक ज्यादा बचा हुआ है जबकि उत्पादक मंडियों में नई फसल की आवक बढ़ रही है। इसलिए अभी कीमतों में तेजी मानकर व्यापार नहीं करना चाहिए। .......... आर एस राणा
08 अक्टूबर 2020
ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में अगस्त में भारी गिरावट, 70 फीसदी से ज्यादा घटा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें