कुल पेज दृश्य

2131544

17 अक्टूबर 2020

बर्मा में लेमन अरहर आज भी तेज, भारतीय आयातकों की मांग

आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय आयातकों से खरीद से शनिवार को बर्मा में लेमन अरहर की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। लेमन अरहर की कीमतों में 10 डॉलर प्र​ति टन की तेजी आकर भाव 810 डॉलर प्र​ति टन सीएडंएफ बोले गए।
इसी तरह से आयातित उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में भी आज तेजी आई, लेकिन कोई व्यापार नहीं हुआ। उड़द एफएक्यू के भाव में 15 डॉलर की तेजी आकर भाव 970 डॉलर और एफएक्यू के भाव में 25 डॉलर की तेजी आकर 1,180 डॉलर प्रति सीएडंएफ बोले गए।
भारतीय आयातकों ने करीब 70 से 80 केंटनरों के आयात सौदे लेमन अरहर के 765 डॉलर प्रति टन एफओबी के आधार पर किए। इस बीच, भारत के खरीदार अभी भी सक्रिय हैं।
 स्थानीय व्यापारी के अनुसार, भारत के लिए दो वैसल अगले सप्ताह रवाना होंगे तथा एक वैसल 6 नवंबर को रवाना होने की उम्मीद।
केंद्र सरकर ने हाल में चार लाख टन अरहर आयातकों को लाइसेंस जारी किए हैं, डीजीएफटी के अनुसार अरहर का आयात 15 नवंबर 2020 तक होगा।.......... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: