मुंबई December 01, 2010
अत्यधिक आपूर्ति और कम उठाव की वजह से बुधवार को चीनी का थोक भाव 25 रुपये प्रति क्विंटल गिर गया।विश्लेषकों का कहना है कि मौजूदा मांग की आपूर्ति के लिए पर्याप्त भंडार होने के चलते चीनी के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिसंबर के लिए फ्री सेल कोटे के तहत 15 लाख टन चीनी जारी होने की वजह से भी इसके भाव पर दबाव बना है।चीनी रेडी मीडियम और दूसरे ग्रेड की चीनी के भाव क्रमश: 3,050-3,250 रुपये प्रति क्विंटल और 3,025-3,225 रुपये प्रति क्विंटल से गिरकर क्रमश: 3,050-3,225 एवं 3,025-3,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। मिल डिलीवरी मीडियम और दूसरे ग्रेड की चीनी के भाव क्रमश: 2,900-3,125 रुपये प्रति क्विंटल एवं 2,890-3,100 रुपये प्रति क्विंटल से गिरकर 2,900-3,100 रुपये प्रति क्विंटल और 2,890-3,075 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। (BS Hindi)
01 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें