मुंबई December 09, 2010
मौजूदा वित्त वर्ष में नवंबर तक देश के कमोडिटी एक्सचेंजों का वायदा कारोबार 53 प्रतिशत बढ़कर 72.56 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 47.29 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) के मुताबिक सोने जैसी उतार-चढ़ाव वाले जिंस में भागीदारी बढऩे से वायदा कारोबार में इजाफा हुआ है। एफएमसी के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के दौरान 23 जिंस एक्सचेंजों का कुल कारोबार 72,56,266. 41 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।एफएमसी ने कहा है कि यह वृद्धि सर्राफा और धातुओं का कारोबार बढऩे और कृषि एवं अन्य जिंसों के प्रदर्शन में सुधार से हुई है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें