लगता है बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष के हमले झेल रही सरकार अब जोरशोर से महंगाई घटाने के उपायों में जुट गई है। इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली में आज केंद्र सरकार के मंत्री समूह की बैठक होगी। इस बैठक में जरूरी चीजों के बढ़ते दामों को काबू करने और चीनी पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगाने जैसे मुद्दों पर बात होगी। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाला समूह राशन दुकानों पर बिकने वाली चीनी का केंद्रीय निर्गम मूल्य यानी सीआईपी बढ़ाने पर भी विचार कर सकता है।
इसके साथ ही मंत्री समूह सार्वजनिक वितरण प्रणाली और खुले बाजार ब्रिकी के लिए गेहूं तथा चावल का अतिरिक्त कोटा जारी करने पर भी विचार करेगा। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में महंगाई का असर सब्जियों पर सबसे ज्यादा पड़ा है। पिछले हफ्ते प्याज की रीटेल कीमत लगभग दोगुनी होकर 70 से 80 रुपये किलो तक पहुंच गई थी। वहीं 11 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में महंगाई दर 12.13 फीसदी पर पहुंच गई। (Dainik Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें