कुल पेज दृश्य

28 दिसंबर 2010

मध्य जनवरी के बाद बासमती मूल्य में तेजी की संभावना

ईरान की मांग कमजोर होने से बामसती चावल के निर्यात में आठ फीसदी की कमी आई है। चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों (अप्रैल से नवंबर) के दौरान 19 लाख टन बासमती चावल निर्यात के रजिस्ट्रेशन ही हुए हैं जबकि पिछले साल की समान अवधि में 20.5 लाख टन हो चुके थे। निर्यातकों की कमजोर मांग से घरेलू बाजार में सप्ताह भर में ही बासमती चावल की कीमतों में करीब 100-150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। हालांकि जनवरी-फरवरी में ईरान की मांग बढऩे की संभावना है साथ ही नए साल में यूरोप और अमेरिका की मांग भी बढ़ेगी। इसीलिए मौजूदा कीमतों में जनवरी मध्य के बाद तेजी की संभावना है। केआरबीएल लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनुप कुमार गुप्ता ने बताया कि बासमती चावल में ईरान की आयात मांग कमजोर है। साउदी अरब के बाद ईरान भारतीय बासमती चावल का सबसे बड़ा आयातक देश है। इसीलिए घरेलू बाजार में बासमती चावल की कीमतों में गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में बासमती धान की फसल को नुकसान हुआ है तथा ईरान के पास बकाया स्टॉक कम है। इसीलिए जनवरी-फरवरी में ईरान की मांग बढऩे की संभावना है। कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों अप्रैल-नवंबर के दौरान 19 लाख टन बासमती चावल के निर्यात सौदों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जबकि पिछले साल इस समय तक 20.5 लाख टन का रजिस्ट्रेशन हो चुका था। ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सेतिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय बासमती चावल का एवरेज भाव 1,053 डॉलर प्रति टन है। जबकि बीतेे साल इन दिनों भाव 1,156 डॉलर प्रति टन था। पिछले साल भारत से कुल 25 लाख टन बासमती चावल का निर्यात का किया गया था। श्रीलाल महल लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट डॉ. वीके भसीन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पूसा-1121 सेला बासमती चावल का भाव 1,125-1,150 डॉलर और ट्रेडिशनल बासमती का भाव 1,500-1,800 डॉलर प्रति टन है। नए साल की छूट्टियॉं समाप्त होने के बाद मध्य जनवरी में अमेरिका और यूरोप के आयातकों की मांग बढ़ेगी जिससे घरेलू बाजार में बासमती चावल की कीमतों में तेजी की संभावना है। खुरानियॉ एग्रो के डायरेक्टर रामविलास खुरानियॉ ने बताया कि निर्यातकों की मांग कम होने से घरेलू बाजार में सप्ताह भर में ही पूसा-1121 बासमती चावल सेला की कीमतों में 150 रुपये की गिरावट आकर भाव 4,200 से 4,700 रुपये, कॉमन बासमती चावल के भाव 5,400 से 5,700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। पूसा-1121 धान की कीमतों में भी 100 रुपये की गिरावट आकर भाव 2,300-2,400 रुपये और बासमती धान की कीमतें घटकर 2,600-2,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।बात पते कीघरेलू बाजार में सप्ताह भर के दौरान ही पूसा-1121 बासमती चावल सेला की कीमतों में 150 रुपये की गिरावट के साथ भाव 4,200- 4,700 रुपये और कॉमन बासमती चावल के भाव 5,400- 5,700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। (Business Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: