28 दिसंबर 2010
मंत्रिसमूह करेगा महंगाई रोकने के उपाय
नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई को काबू करने के लिए मंगलवार को केंद्र सरकार के मंत्री समूह की बैठक होगी। बैठक में इससे निपटने के उपायों पर विचार होगा।जानकारी के मुताबिक बैठक में जरूरी चीजों के बढ़ते दामों को काबू करने और चीनी पर आयात डयूटी लगाने संबंधी मुद्दों पर बात होगी। वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाला समूह राशन दुकानों पर बिकने वाली चीनी का केंद्रीय निर्गम मूल्य (सीआईपी) बढ़ाने तथा चीी पर आयात शुल्क लगाने पर विचार कर सकता है। खाद्य मंत्रालय ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बिकने वाली चीन का सीआईपी चार रूपए बढ़ाकर 17.50 रूपए प्रति किलो करने का प्रस्ताव किया है। मंत्री समूह सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा खुले बाजार बिक्री के लिए गेहूं तथा चावल का अतिरिक्त कोटा जारी करने पर भी विचार करेगा।पिछले कुछ दिनों में महंगाई का असर सब्जियों पर सबसे ज्यादा प़डा है। पिछले हफ्ते प्याज की रिटेल कीमत लगभक दोगुनी होकर 70 से 80 रूपए किलो तक पहुंच गई थी। टमाटर, अदरक और लहसुन के दाम भी बेतहाशा बढ़ गए। 11 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में महंगाई दर 12.13 फीसदी पहुंच गई। सरकार पर इस समय महंगाई को काबू करने का काफी दबाव है। (Khas Khabar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें