02 दिसंबर 2010
कोल्ड स्टोरेज पर मिलेगी सवा करोड़ की सब्सिडी
किसानों और उद्यमियों की सुविधा के लिए सरकार ने शहर में कोल्ड स्टोरेज बनाने पर एक करोड़ 20 लाख की सब्सिडी योजना जारी की है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन की ओर से जारी इस योजना में कोल्ड स्टोरेज की अनुमानित लागत तीन करोड़ रुपए है। कुल लागत की 40 प्रतिशत सब्सिडी संबंधित व्यवसायी को दी जाएगी।उद्यान विभाग के सहायक निदेशक दानवीर वर्मा ने बताया कि विभाग की कोल्ड स्टोरेज योजना पहले से थी लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इसके निर्माण के मापदंडों में बदलाव करने से लागत बढ़ गई थी। सरकार ने अनुदान योजना में संशोधन करते हुए लागत के अनुसार सब्सिडी बढ़ाई है। अनुदान बढ़ाने के बावजूद प्रोजेक्ट के प्रति स्थानीय उद्यमियों व किसानों की ओर से रुचि नहीं लिए जाने से अभी यह योजना अटकी हुई है। वर्मा ने कहा कि जिले का कोई भी व्यक्ति अनुदान योजना के तहत इसका लाभ उठा सकता है। इसके लिए उपयुक्त स्थान पर 4 हजार स्क्वायर मीटर जमीन होना आवश्यक है।कोल्ड स्टोरेज की सुविधा किसानों और व्यापारियों के लिए काफी उपयोगी होगी। किसान फल-सब्जी को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकेंगे। (Dainik Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें