17 दिसंबर 2010
चीन के साथ साढ़े सात हजार टन ग्वार गम के निर्यात सौदे
बढ़ता व्यापारनिर्यात सौदे 1,350 से 1,450 डॉलर प्रति टन की दर से चीन के अलावा, अमेरिका और यूरोप में मांग अच्छी पाकिस्तान में बाढ़ से ग्वार की फसल हुई है प्रभावित इसीलिए भारत से इसका ज्यादा निर्यात होने की संभावना वर्ष 2009-10 में 2.18 लाख टन ग्वार गम का निर्यात इस वर्ष 2.60 लाख टन तक निर्यात होने की संभावना चीन की कंपनियों ने पिछले दो दिनों में भारतीय उद्यमियों के साथ साढ़े सात हजार टन ग्वार गम के आयात सौदे किए हैं। चीन के अलावा अमेरिका और यूरोपीय देशों में भी ग्वार कम की मांग अच्छी बनी हुई है। ऐसे में चालू वित्त वर्ष में ग्वार गम के निर्यात में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसीलिए घरेलू बाजार में ग्वार और ग्वार गम की कीमतों में तेजी के भी आसार बन रहे हैं। टीकू राम गम एंड केमिकल प्रा. लि. के डायरेक्टर विपिन अग्रवाल ने बिजनेस भास्कर को बताया कि उनकी कपंनी ने चीन के सिनोकेम ग्रुप के साथ तीन हजार टन ग्वार गम के निर्यात सौदे किए हैं। इसके अलावा करीब साढ़े चार हजार टन के निर्यात सौदे और हुए हैं। निर्यात सौदे 1,350 से 1,450 डॉलर प्रति टन की दर से किए गए हैं। इस समय चीन के अलावा, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के देशों की ग्वार गम में आयात मांग अच्छी बनी हुई है। उधर, पाकिस्तान में बाढ़ से ग्वार की फसल प्रभावित हुई है। इसीलिए चालू वित्त वर्ष में भारत से ग्वार गम के निर्यात में 25 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है। जय भारत गम एंड केमिकल लिमिटेड के डायरेक्टर रविंद्र केडिया ने बताया कि उनकी कंपनी ने भी चीन की कंपनियों के साथ ग्वार गम के निर्यात सौदे किए हैं। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ग्वार गम का स्टॉक कम है इसीलिए आगामी दिनों में भारत से निर्यात सौदों में और तेजी आने की संभावना है। कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2009-10 में ग्वार गम का 2.18 लाख टन का निर्यात हुआ था। जबकि चालू वित्त वर्ष में निर्यातकों की भारी मांग को देखते हुए ग्वार गम का निर्यात बढ़कर 2.50 से 2.60 लाख टन होने की संभावना है।हरियाणा ग्वार गम एंड केमिकल के डायरेक्टर सुरेंद्र सिघंल ने बताया कि चालू सीजन में देश में ग्वार का उत्पादन बढ़कर एक करोड़ बोरी से ज्यादा होने का अनुमान है। पिछले साल प्रतिकूल मौसम से देश में ग्वार का उत्पादन घटकर 34-35 लाख बोरी का ही हुआ था। राजस्थान की मंडियों ग्वार की दैनिक आवक एक लाख बोरी और हरियाणा की मंडियों में करीब 20 हजार बोरी की हो रही है। ग्वार के भाव प्लांट डिलीवरी 2,450 रुपये और ग्वार गम के भाव 6,500 से 6,650 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) पर दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में ग्वार की कीमतों में पिछले दो दिनों में 77 रुपये की तेजी आकर गुरुवार को भाव 2,429 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान ग्वार गम की कीमतों में 343 रुपये की तेजी आकर दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में भाव 6,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। (Buisness Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें