मुंबई December 22, 2010
वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) आखिरकार चीनी के वायदा कारोबार पर लगी रोक हटाने की तैयारी कर रहा है। गुरुवार को चीनी वायदा को मंजूरी दिए जाने की उम्मीद है। हालांकि पहले सौदे का निपटान जनवरी में हो पाएगा। इस कदम से चीनी के भाव में उछाल आ सकती है। नाम न छापने की शर्त पर एफएमसी के एक अधिकारी ने बताया, 'हम इस मामले में पहले ही अंतिम फैसला ले चुकेे हैं लेकिन औपचारिक ऐलान गुरुवार को किया जाएगा।Ó अधिकारी ने संकेत दिए कि शुरुआत में तीन महीनों के अनुबंध वाले सौदे किए जाएंगे।नियामक ने इस मामले में फैसला लेने के लिए इस कारोबार से जुड़े विभिन्न पक्षों के साथ पिछले हफ्ते बैठक की थी। तकरीबन दो महीने पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने भी एफएमसी से व्यापक समीक्षा कर इस मामले में अंतिम फैसला लेने को कहा था। सरकार ने चीनी की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए मई 2009 में चीनी वायदा पर रोक लगाई थी। ये रोक 1अक्टूबर से हटा ली गई थी लेकिन कारोबारियों के विरोध की वजह से अभी तक चीनी वायदा अनुंबध दोबारा शुरू नहीं हो पाया है।इस मामले में नैशनल कमोडिटी ऐंड डेरिवेटिव एक्सचेंज के प्रवक्ता का कहना है कि अभी तक हमें एफएमसी से कोई लिखित जानकारी नहीं मिली है लेकिन हम कल से ही कारोबार शुरू करने के लिए तैयार हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ने कहा कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। (BS Hindi)
23 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें