10 नवंबर 2008
निवेशकों को मिल सकता है सोने में बेहतर रिटर्न
पूंजी बाजरों में छाई मंदी के माहौल में निवेश के लिए सोना सबसे बेहतर साबित हो सकता है। जानकारों के मुताबिक सोने में निवेश का यह सबसे उचित समय है। निवेशकों को बेहतर मुनाफे के लिए सोने में निवेश करना चाहिए। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल के अध्यक्ष के शिवाराम के मुताबिक मौजूदा समय में पूंजी बाजारों में अपना हाथ जला चुके निवेशक जब ज्यादा रिटर्न देने वाले रियल एस्टेट से भी संकोच हो रही है तो, निवेशकों को सोने की ओर रुख करना चाहिए। उन्होंने बतायास कि चूकि सोना समय के साथ हमेश बेहतर रिटर्न देता आ रहा है, लिहाजा इसमें निवेश सबसे सुरक्षित है। गौरतलब है कि भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक और खपत वाला देश है। साल भर में यहां करीब 700-800 टन सोने की खपत रहती है। जो सोने के वैव्श्रिक खपत का करीब 25 फीसदी है। वहीं देश के कुल सोने की मांग में दक्षिण भारतीय राज्यों की करीब 40-50 फीसदी हिस्सेदारी है। कारोबारियों का मानना Ýै कि चालू साल के अंत तक घरलू बाजारों में सोने की मांग में करीब दस फीसदी की बढ़त देखी जा सकती है। घरलू बाजारों में मुख्य रुप से नवंबर और दिसंबर के दौरान सोने की मांग ज्यादा रहती है। ऐसे में इस साल सोने की मांंग बढ़कर 900 टन होने की संभावना जताई जा रही है। श्री शिवराम के मुताबिक चालू साल के दौरान मंदी के बावजूद सर्राफा कारोबारी बढ़कर सौदे कर रहे हैं। पिछले सप्ताह के दौरान दिवाली और धनतेरस के मौके पर इस साल रकार्ड सोने की बिक्री हुई है। उन्होंने बताया की सोने का कारोबार चूकि ग्रामीण मांग से भी प्रभावित होता है। लिहाजा फसल की पैदावार में आती कमी के माहौल में किसानों को भी सोने मे निवेश फयदेमंद सबित हो सकता है।मद्रास ज्वेलर्स एंड डायमंड मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एल के सईद के मुताबिक मौजूदा समय में सोने की कीमतें काफी नीचे आ चुकी हैं। ऐसे में इसमें निवेश में जोखिम कम, जबकि फायदा ज्यादा है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में निवेश से महज चार महीनों के दौरान इसमें करीब दस फीसदी का मुनाफा मिल सकता है। जबकि पूंजी बाजारों में इस अवधि के दौरान किसी मुनाफे की गारंटी बिल्कुल नहीं है। मौजूदा समय में सोने की कीमतें करीब 11500 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहीं हैं। जो कुछ ही महीनों मेंब 14000-15000 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकती हैं। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें