कुल पेज दृश्य

04 नवंबर 2008

एमसीएक्स ने की सोने के सिक्कों की रेकॉर्ड डिलिवरी

नई दिल्ली November 03, 2008
भारत के कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स ने अक्टूबर में समाप्त हुए वायदा सौदे केतहत रेकॉर्ड 10908 सोने के सिक्कों की डिलिवरी की। इससे पहले अगस्त वायदा सौदे की समाप्ति पर 8900 सिक्कों की डिलिवरी हुई थी।
एमसीएक्स का आंकड़ा बताता है कि खुदरा निवेशकों की भागीदारी दिन ब दिन बढ़ रही है। इस सौदे का निपटान मूल्य था 9622 रुपये प्रति 8 ग्राम का। इस दिन कुल ओपन इंटरेस्ट 11839 सिक्कों का था, जिनमें से 10908 सिक्कों की डिलिवरी की गई। एमसीएक्स में रिटेल भागीदारी बढ़ रही है क्योंकि एक्सचेंज प्रभावी और पारदर्शी प्लैटफॉर्म उपलब्ध करा रहा है। इसमें डिलिवरी की सुविधा भी उपलब्ध है। हालांकि सोने के अन्य वायदा सौदे में (सिक्कों को छोड़कर) डिलिवरी की सुविधा नहीं है और निवेशक कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव का फायदा उठाने के लिए ही इसमें हिस्सा लेते हैं। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: