October 31, 2008
एशिया में दूसरे दिन में सोने में गिरावट का दौर जारी रहा। सोने की कीमतों में लगातार हो रही कमी से हो सकता है कि मासिक गिरावट 25 सालों में सबसे अधिक दर्ज की जाए।
डॉलर में आई मजबूती और कच्चे तेल की घटती कीमतों की वजह से वैकल्पिक परिसंपत्ति के रूप में सोने की मांग में कमी आई है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने सोने की कीमतों में 16 प्रतिशत की कमी आई है जो 1983 के बाद की सबसे बड़ी मासिक गिरावट है। तेल की कीमतों में 36 प्रतिशत की मासिक गिरावट आई है और अमेरिकी डॉलर इस महीने छह अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में 8 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया के कमोडिटी स्ट्रेटजिस्ट डेविड मूर ने आज एक रिपोर्ट में कहा है, 'सोने की कीमतों में गिरावट आई है और इस पर यूरो के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती तथा तेल की नरम होती कीमतों का प्रभाव पड़ा है।'सिंगापुर में 4.04 बजे तुरंत डिलिवरी वाले बुलियन का कारोबार 1.3 प्रतिशत कम 728.43 डॉलर प्रति औंस पर किया जा रहा था। कल इसकी कीमतों में 2.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। तुरंत डिलिवरी वाली चांदी में 4.1 प्रतिशत की कमी आई और इसकी कीमत 9.3912 डॉलर प्रति औंस रही।15 सितंबर को लीमन ब्रदर्स होल्डिंग्स इंक के धराशायी होने के बाद अमेरिकी डॉलर में यूरो के मुकाबले 11 प्रतिशत की मजबूती आई है। सिंगापुर में 4.06 बे अमेरिकी मुद्रा का कारोबार 1.27 डॉलर प्रति यूरो के हिसाब से किया जा रहा था। कल प्रति यूरो इसका मूल्य 1.2915 डॉलर रहा। स्टैंडर्ड बैंक एशिया के मूल्यवान धातु बाजार के प्रमुख अंग चेंग थाई ने कहा कि ब्याज दरों में वैश्विक स्तर पर की गई कटौती से कल शेयर बाजारों में आई तेजी के कारण भी बुलियन पर दवाब बढ़ा है इस कारण अधिक प्रतिफल देने वाली परिसंपत्तियों की मांग बढ़ी है।भरोसे की वापसीफेडेरल रिजर्व ने दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, मेक्सिको और ब्राजील को 120 अरब डॉलर उपलब्ध कराया है ताकि उभरते बाजारों में ऋण देने में तेजी आए। अमेरिका, चीन, ताइवान और हांगकांग के केंद्रीय बैंकों ने इस सप्ताह उधारी दरों में कटौती की है। यूरोपियन सेंट्रल बैंक के गवर्नर जीन-क्लाउड त्रिचेट ने कहा कि उनका बोर्ड अगले सप्ताह ब्याज दरों में कटौती करेगा। स्टैंडर्ड बैंक के अंग ने कहा, 'शेयर बाजारों में लौटते भरोसे के कारण कुछ लोग सोना बेच कर शेयरों की खरीदारी करने को तरजीह दे सकते हैं।'न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स प्रभाग में इलेक्ट्रॉनिक कारोबार के दौरान इसकी कीमत 727.60 डॉलर प्रति औंस देखी गई। शांघाई में दिसंबर डिलिवरी वाले सोने में 5 प्रतिशत की गिरावट आई, एक दिन में इससे अधिक गिरावट की अनुमति नहीं है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें