कुल पेज दृश्य

06 अगस्त 2008

चीनी ने लगाई छलांग, खाद्य तेल मंदे, चना और गेहूं स्थिर

नई दिल्ली: सरकार द्वारा अगस्त का कोटा नहीं बढ़ाने के कारण दिल्ली थोक कमोडिटी बाजार में मंगलवार को चीनी ने 75 रुपए प्रति क्विंटल तक की छलांग लगाई जबकि ढीले कारोबार के बीच गेहूं और चना टिके रहे और खाद्य तेल गिरावट में देखे गए।

तेल तिलहन-मलेशिया में पाम आयल का बाजार गिरने के समाचार है। बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में पाम आयल का अक्टूबर का वायदा 4.78 प्रतिशत गिरकर 2,752 रिगिट प्रति टन रहा। अमरीका में शिकागो बोर्ड आफ ट्रेड में सोया का नवंबर का अनुबंध 2.9 प्रतिशत घटकर 12.57 डॉलर प्रति बुशैल रहा।

स्थानीय कारोबार के दौरान बिनौला तेल 130 रुपए, मूंगफली तेल 200 रुपए, सरसों तेल 100 रुपए, तिल तेल 200 रुपए, सोया रिफाइंड 150 रुपए, पाम आयल 120 रुपए और सोया डीगम 150 रुपए प्रति क्विंटल रहा। तिलहन कारोबार ठंडा रहा।

तिलहन का कारोबार बरसात के कारण दबाव में हैं। जानकारों का कहना है कि बरसात के होने और तिलहन का उत्पादन क्षेत्र बढ़ने से तिलहन की आवक बढ़ जाएगी। ....ET Hindi

कोई टिप्पणी नहीं: