नई दिल्ली August 07, 2008
नैशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) ने स्टील के वायदा कारोबार के साथ स्टील का हाजिर कारोबार भी शुरू कर दिया है।
हाजिर कारोबार के लिए एनसीडीईएक्स ने इंडियन एक्सचेंज ऑफ मेटल लिमिटेड (आईईएम)के साथ समझौता किया है। एक्सचेंज का कहना है कि फिलहाल स्टील के हाजिर बाजार में स्टील इंगट ही मिल रहा है। कुछ दिनों में यहां स्टील बिलेट्स, स्पंज ऑयरन एवं रिबार्स का भी हाजिर कारोबार होने लगेगा।
गौरतलब है कि स्टील का वायदा कारोबार सिर्फ एनसीडीईएक्स के जरिए ही होता है। तीन साल पहले इस एक्सचेंज में स्टील का वायदा कारोबार शुरू किया गया था। एक्सचेंज अब स्टील के बिलेट्स में वायदा कारोबार शुरू करने जा रहा है। अब तक स्टील के इंगट का ही वायदा कारोबार होता है।
एनसीडीईएक्स के अधिकारियों के मुताबिक स्टील के ऑनलाइन स्पॉट एक्सचेंज के माध्यम से क्रेता व विक्रेता दोनों को ही पास आने का बेहतर मौका मिलेगा जिससे स्टील का सही मूल्य तय हो पाएगा। हाजिर बाजार की कीमत से वायदा बाजार की कीमत निर्धारित होने में भी काफी मदद मिलती है।
एक्सचेंज के मुताबिक फिलहार हाजिर बाजार का इलाका गाजियाबाद है, लेकिन धीरे-धीरे इस बाजार को मंडी गोबिंदगढ़, लुधियाना, मुजफ्फरनगर एवं भिवाड़ी तक फैलाने का इरादा है। बाद में देश के अन्य बड़े शहरों में भी इसका हाजिर कारोबार शुरू हो जाएगा। एनसीडीईएक्स के स्पॉट स्टील एक्सचेंज में उत्पादकों के साथ रि-रोलिंग मिल्स, कारोबारी, कमीशन एजेंट्स व निवेशक भाग ले सकते हैं।
हाजिर कारोबार के लिए आईईएम देश के विभिन्न हिस्सों में अपना गोदाम खोलेगा जहां कारोबारियों को कारोबार से पहले अपने उत्पाद को रखने होंगे। आईईएम गाजियाबाद समेत देश के 36 शहरों में अपने गोदाम स्थापित करेगा। इनमें नई दिल्ली, लुधियाना, मुंबई, दुर्गापुर, चेन्नई, हैदराबाद, राऊरकेला, पालघाट, टाटा नगर, कटक, बेंगलुरू जैसे शहर शामिल हैं।
सूत्रों का यह भी कहना है कि हाजिर बाजार वायदा बाजार की कीमत को नियंत्रित रखने में मदद करता है। कुछ दिन पहले कीमत में बढ़ोतरी के लिए कंपनियों द्वारा दबाव बनाने के दौरान इस बात की जोरों से चर्चा थी कि स्टील के वायदा पर रोक लग जाएगी। लेकिन अब यह खतरा टलता नजर आ रहा है। तीन महीनों के करार खत्म होने के बावजूद स्टील कंपनियां कीमत में बढ़ोतरी नहीं की है।...BS Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें