कुल पेज दृश्य

07 अगस्त 2008

खरीफ फसलों के एमएसपी की घोषणा में देरी क्‍यों ?

नई दिल्‍ली, 7 अगस्‍त। वर्ष 2008-09 की खरीफ फसलों में धान के अलावा अन्‍य खरीफ फसलों मक्‍का, ज्‍वार, बाजरा, सोयाबीन, मूंगफली, तुअर व मूंग आदि के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य घोषित नहीं किए गये है जबकि नई फसल की आवकें उत्‍पादक राज्‍यों की मंडियों में आगामी माह में शुरू हो जायेगी। ज्ञात हो कि मई माह के आखिर में कृषि लागत एवं मूल्‍य आयोग ने खरीफ की प्रमुख फसल धान का समर्थन मूल्‍य बढ़ाकर 1000 से 1050 रूपये प्रति क्विंटल तय करने का सुझाव दिया था लेकिन इसके विपरित प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परषिद ने घान का समर्थन मूल्‍य बढ़ाकर 850 रूपये प्रति क्विंटल घोषित कर दिया। खरीफ की अन्‍य फसलों मक्‍का, बाजरा, ज्‍वार व दलहन में तुअर व मूंग के अलावा खरीफ तिलहनों की प्रमुख फसल सोयाबीन, मूंगफली इत्‍यादि के किसान अभी भी न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य घोषित होने की बाट जोह रहे हैं।
जानकारों के अनुसार बिजाई से पहले ही अगर न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य घोषित हो जाये तो किसानों को फसलों का चुनाव करने में आसानी हो जाती है। मई माह के आखिर में खबर आई थी कि 2008-09 की खरीफ फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍यों की घोषणा जून माह के प्रथम सप्‍ताह में हो जायेगी लेकिन अभी तक इनकी घोषणा न होने से किसानों में निराशा साफ देखी जा सकती है।
कृषि लागत एवं मूल्‍य आयोग ने खरीफ की मक्‍का, ज्‍वार व बाजरे का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य बढ़ाकर 840 रूपये प्रति घोषित करने का सुझाव दिया है जबकि रागी का समर्थन मूल्‍य बढ़ाकर 915 रूपये प्रति क्विंटल, तुअर (अरहर) का 2000 रूपये प्रति क्विंटल, मूंग का 2520 रूपये प्रति क्विंटल, मूंगफली 2100 रूपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन 1390 रूपये प्रति क्विंटल, शीसम सीड 2750 रूपये प्रति क्विंटल व नाईजर सीड का 2405 रूपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की गई है।...R S Rana

कोई टिप्पणी नहीं: