गेहूं की पैदावार पिछले से ज्यादा होने का अनुमान - कृशि सचिव
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी सीजन में गेहूं की पैदावार पिछले साल से ज्यादा होने का अनुमान है। कृशि सचिव (भारत सरकार) आषीश बहुगुणा ने कहां कि अभी तक का मौसम फसलों के अनुकूल रहा है इसलिए पैदावार पिछले साल से ज्यादा ही होने का अनुमान है। वर्श 2013-14 में देष में 958.5 लाख टन गेहूं की पैदावार हुई थी तथा कृशि मंत्रालय ने दूसरे आरंभिक अनुमान में 957.6 लाख टन गेहूं की पैदावार का अनुमान लगाया है। हालांकि उन्होंने मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव को लेकर चिंता भी व्यक्त की।
उन्होंने कहां कि खाद्य तेलों की आयात नीति में बदलाव कर केंद्र सरकार को ऐसी नीति बनानी चाहिए जिससे कि विष्व बाजार में दाम घटे या फिर बढ़े, उसी हिसाब से टैरिफ वैल्यू में भी बदलाव हो जाए। इससे उद्योग के साथ हही तिलहन के किसानों को भी फायदा होगा। ....आर एस राणा
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी सीजन में गेहूं की पैदावार पिछले साल से ज्यादा होने का अनुमान है। कृशि सचिव (भारत सरकार) आषीश बहुगुणा ने कहां कि अभी तक का मौसम फसलों के अनुकूल रहा है इसलिए पैदावार पिछले साल से ज्यादा ही होने का अनुमान है। वर्श 2013-14 में देष में 958.5 लाख टन गेहूं की पैदावार हुई थी तथा कृशि मंत्रालय ने दूसरे आरंभिक अनुमान में 957.6 लाख टन गेहूं की पैदावार का अनुमान लगाया है। हालांकि उन्होंने मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव को लेकर चिंता भी व्यक्त की।
उन्होंने कहां कि खाद्य तेलों की आयात नीति में बदलाव कर केंद्र सरकार को ऐसी नीति बनानी चाहिए जिससे कि विष्व बाजार में दाम घटे या फिर बढ़े, उसी हिसाब से टैरिफ वैल्यू में भी बदलाव हो जाए। इससे उद्योग के साथ हही तिलहन के किसानों को भी फायदा होगा। ....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें