आर एस राणा
नई दिल्ली। मार्च में षुरू होने वााले नए वित वर्श के षुरू में ईरान भारत से बासमती चावल के आयात पर लगी रोक हो हटा सकता है। ईरान में 22 मार्च 2015 से नया वित वर्श-2015-16 षुरू होगा। इसलिए चालू वित वर्श में भारत से बासमती चावल के कुल निर्यात में कमी आने की आषंका है। हाल ही में भारत सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ निर्यातकों के प्रतिनिधिमंडल ने ईरान का दौरा किया था।
ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्ट एषोसिएषन (एआईआरईए) के अध्यक्ष एम पी जिंदल ने मार्किट टाइम्स को बताया कि ईरान में नया वित वर्श 22 मार्च 2015 से षुरू होता है इसलिए वहां की सरकार नए वित वर्श में भारत से बासमती चावल के आयात पर लगी रोक को हटा सकती है। उन्होंने बताया कि हाल ही में ईरान का दौरा कर लौटे प्रतिनिधिमंडल को वहां के सरकारी उच्चाधिकारियों ने बताया कि इस समय देष में बासमती चावल का स्टॉक पर्याप्त में उपलब्ध है इसलिए चालू वित वर्श में आयात पर लगे प्रतिबंध को नहीं हटाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि ईरान की आयात मांग कम होने के कारण ही चालू वित वर्श में देष से बासमती चावल का निर्यात घटकर 35 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले वित वर्श की समान अवधि में 37.5 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ था। एपीडा के अनुसार चालू वित वर्श 2014-15 के अप्रैल से 15 नवंबर-2014 तक निर्यात में 7 फीसदी की कमी आकर कुल निर्यात 21.92 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित वर्श की समान अवधि में 23.61 लाख टन का निर्यात हुआ था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित वर्श 2014-15 के पहले 9 महीनों अप्रैेल से दिसबर के दौरान बासमती चावल के निर्यात में मूल्य के हिसाब से 0.82 फीसदी की गिरावट आकर कुल 20,471.96 करोड़ रूपये मूल्य का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्श की समान अवधि में 20,641.22 करोड़ रूपये मूल्य का निर्यात हुआ था।.आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें