ग्रीस को लेकर सहमति बनने की अटकलों को लेकर सोने पर दबाव देखने को मिला है। कल के कारोबार में सोना पिछले 1.5 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया था। उसी के आसपास आज भी कारोबार हो रहा है। हालांकि रुपये में कमजोरी से घरेलू कीमतों को कुछ सपोर्ट मिल रहा है। आज फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक का ब्यौरा जारी होने वाला है। वहीं चीन के निवेशक आज बाजार से दूर हैं।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 26300 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं कॉमैक्स पर सोना 1210 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है। घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर चांदी 0.75 फीसदी चढ़कर 36700 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। कॉमैक्स पर चांदी करीब 1 फीसदी उछलकर 16.5 डॉलर के ऊपर पहुंच गई है।
घरेलू बाजार में कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 2 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 3300 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट का रुख है। आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आने वाली है, जिसमें करीब 31 लाख बैरल की बढ़त की उम्मीद है। वहीं एमसीएक्स पर नैचुरल गैस में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है और इसका भाव 172 रुपये पर पहुंच गया है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी का फायदा आज बेस मेटल्स को मिला है। हालांकि कॉपर 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 354 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है, लेकिन दूसरे मेटल्स में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। निकेल में सबसे ज्यादा 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त आई है और इसका भाव 890 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। एल्युमिनियम में 0.3 फीसदी, लेड में 0.4 फीसदी और जिंक में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
जीरे में आज भी जोरदार तेजी आई है। लगातार दूसरे दिन जीरे में 4 फीसदी का ऊपरी सर्किट लग गया है। वायदा में जीरे का भाव 15000 रुपये के पार चला गया है। दरअसल, पैदावार में कमी से जीरे की कीमतों को सपोर्ट मिला है।
आनंदराठी कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 26400, स्टॉपलॉस - 26590 और लक्ष्य - 26050
कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 3260, स्टॉपलॉस - 3180 और लक्ष्य - 3400
लेड एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 112, स्टॉपलॉस - 113.2 और लक्ष्य - 110
निकेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 898, स्टॉपलॉस - 910 और लक्ष्य - 870
एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह
जीरा एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 15300, स्टॉपलॉस - 15150 और लक्ष्य - 15600....स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें