भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) पंजाब के अध्यक्ष अजमेर सिंह लखोवाल ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव के समय किए गए वायदो से मुकर रही है। भाजपा ने चुनाव के समय स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने की बात कही थी लेकिन अभी तक उसे लागू नहीं किया गया है। इसी तरह से सरकार भूमि अधिग्रहण बिल में संषोधन कर किसानों की उपजाउ भूमि के अधिग्रहण का रास्ता साफ कर रही है। हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। देषभर की किसान यूनियन 19 मार्च को नई दिल्ली में पंचायत करने का रही हैं जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी।
किसान मजदूर संगठन के संयोजक वी एम सिंह ने कहा कि सरकार ने बजट में किसान ऋण को बढ़ाकर 8.5 लाख करोड़ रूपये तो कर दिया तथा ब्याज में कोई कमी नहीं की। ऋण में बढ़ोतरी से किसान और कर्जवान हो जायेगा और उसकी जमीन बैंकों के पास गिरवी हो जायेगी तथा देष के किसानों की आर्थिक स्थिति और दयनीय हो जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें