सोने में आज तेजी आई है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने में देरी के अनुमान से डॉलर में कमजोरी आई है, जिसका असर सोने की कीमतों पर पड़ा है। कॉमैक्स पर सोने का दाम करीब 1 फीसदी उछल गया है। दरअसल कल के भाषण में फेड चेयरमैन जेनेट एलेन ने कहा है कि फिलहाल अगले कुछ बैठकों तक ब्याज दरों पर फैसला लेना मुश्किल है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 1 फीसदी की मजबूती के साथ 26300 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर चांदी 2 फीसदी की उछाल के साथ 36700 रुपये पर कारोबार कर रही है।
हालांकि कच्चे तेल में गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.5 फीसदी फिसलकर 3080 रुपये के नीचे आ गया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट आई है और आज डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत है। इस बीच नैचुरल गैस में भी 2 फीसदी की तेज गिरावट आई है और इसका दाम 181 रुपये पर आ गया है।
अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में उम्मीद से ज्यादा की बढ़ोतरी से क्रूड की कीमतों पर फिर से दबाव बढ़ने लगा है। अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के मुताबिक अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार करीब 89 लाख बैरल बढ़ गया है जबकि करीब 40 लाख बैरल बढ़ने की उम्मीद थी।
बेस मेटल्स में कॉपर को छोड़कर सभी मेटल में मजबूती है। एमसीएक्स पर कॉपर करीब 0.5 फीसदी गिरकर 361 रुपये पर आ गया है। हालांकि निकेल 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 890 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। एल्युमिनियम 0.5 फीसदी बढ़कर 112 रुपये पर पहुंच गया है। लेड भी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 110 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जिंक 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 129 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
एफएमसी ने कैस्टर से 5 फीसदी अतिरिक्त मार्जिन हटाने का फैसला लिया है जो आज से ही लागू हो गया है। इस बीच कैस्टर में आज तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड में 0.5 फीसदी की बढ़त आई है और इसका भाव 3650 रुपये के पार पहुंच गया है। हालांकि एफएमसी ने एक्सचेंजों को कैस्टर में होने वाले सौदों पर बारीक नजर रखने की हिदायत भी दी है।
रेलिगेयर कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 26180, स्टॉपलॉस - 26030 और लक्ष्य - 26500
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 36400, स्टॉपलॉस - 35950 और लक्ष्य - 37200
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 359, स्टॉपलॉस - 356 और लक्ष्य - 365
लेड एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 109.3, स्टॉपलॉस - 108.3 और लक्ष्य - 111.4
जिंक एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 128.3, स्टॉपलॉस - 127.4 और लक्ष्य - 130
निकेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 886, स्टॉपलॉस - 875 और लक्ष्य - 908
एल्युमिनियम एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 111.3, स्टॉपलॉस - 110.5 और लक्ष्य - 113
कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 3105, स्टॉपलॉस - 3155 और लक्ष्य - 3010
नैचुरल गैस एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 182, स्टॉपलॉस - 185.5 और लक्ष्य - 175
कुंवरजी कमोडिटीज की निवेश सलाह
कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 3630, स्टॉपलॉस - 3570 और लक्ष्य - 3720.... स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें