पिछले 2 महीने के ऊपरी स्तर पर जाने के बाद ब्रेंट क्रूड में दबाव दिख रहा है। हालांकि इसका दाम अभी भी 61 डॉलर के ऊपर है। वहीं नायमैक्स क्रूड में भी गिरावट के बावजूद 51 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। अमेरिका में प्रोडक्शन कम होने की आशंका से क्रूड की कीमतों में तेजी आई थी। कमजोर डॉलर से भी क्रूड को सपोर्ट मिला था। हालांकि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना है, ऐसे में डॉलर के सपोर्ट से क्रूड की ये तेजी कितनी टिकाऊ है, इस पर सवाल है। इस बीच सोने में हल्की मजबूती कायम है। सोने में 1230 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती आई है।
एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 3280 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 180 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में सोने और चांदी में मजबूती नजर आ रही है। सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 26745 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी 0.2 फीसदी मजबूती के साथ 38285 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
बेस मेटल्स की बात करें तो एल्युमीनियम सपाट होकर 115 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर सपाट होकर 355 रुपये के करीब नजर आ रहा है। निकेल में 0.3 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है और ये 915 रुपये के करीब नजर आ रहा है। लेड में सुस्ती बनी हुई है। वहीं जिंक हल्की बढ़त के साथ 135 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
एग्री कमोडिटीज में जीरे का मार्च वायदा 2.5 फीसदी मजबूत होकर 14585 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं सोया ऑयल का अप्रैल वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 606 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
आईआईएफएल की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 3270, स्टॉपलॉस - 3190 और लक्ष्य - 3400
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें- 356, स्टॉपलॉस - 364 और लक्ष्य - 351
एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह
जीरा एनसीडीईएक्स ( मार्च वायदा) : खरीदें - 14000-14020, स्टॉपलॉस - 13870 और लक्ष्य - 14400/14450
सोया ऑयल एनसीडीईएक्स ( अप्रैल वायदा) : खरीदें - 598-599, स्टॉपलॉस - 592 और लक्ष्य - 610/620.......पिछले 2 महीने के ऊपरी स्तर पर जाने के बाद ब्रेंट क्रूड में दबाव दिख रहा है। हालांकि इसका दाम अभी भी 61 डॉलर के ऊपर है। वहीं नायमैक्स क्रूड में भी गिरावट के बावजूद 51 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। अमेरिका में प्रोडक्शन कम होने की आशंका से क्रूड की कीमतों में तेजी आई थी। कमजोर डॉलर से भी क्रूड को सपोर्ट मिला था। हालांकि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना है, ऐसे में डॉलर के सपोर्ट से क्रूड की ये तेजी कितनी टिकाऊ है, इस पर सवाल है। इस बीच सोने में हल्की मजबूती कायम है। सोने में 1230 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती आई है।
एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 3280 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 180 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में सोने और चांदी में मजबूती नजर आ रही है। सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 26745 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी 0.2 फीसदी मजबूती के साथ 38285 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
बेस मेटल्स की बात करें तो एल्युमीनियम सपाट होकर 115 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर सपाट होकर 355 रुपये के करीब नजर आ रहा है। निकेल में 0.3 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है और ये 915 रुपये के करीब नजर आ रहा है। लेड में सुस्ती बनी हुई है। वहीं जिंक हल्की बढ़त के साथ 135 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
एग्री कमोडिटीज में जीरे का मार्च वायदा 2.5 फीसदी मजबूत होकर 14585 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं सोया ऑयल का अप्रैल वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 606 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
आईआईएफएल की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 3270, स्टॉपलॉस - 3190 और लक्ष्य - 3400
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें- 356, स्टॉपलॉस - 364 और लक्ष्य - 351
एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह
जीरा एनसीडीईएक्स ( मार्च वायदा) : खरीदें - 14000-14020, स्टॉपलॉस - 13870 और लक्ष्य - 14400/14450
सोया ऑयल एनसीडीईएक्स ( अप्रैल वायदा) : खरीदें - 598-599, स्टॉपलॉस - 592 और लक्ष्य - 610/620.....स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें