कुल पेज दृश्य

2102121

17 फ़रवरी 2015

वायदा कारोबार अप्रैल-जनवरी के दौरान 42 प्रतिशत घटा

देश के जिंस वायदा बाजारों में अप्रैल से जनवरी माह के दौरान कुल 51.26 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जो पिछले साल की इसी अवधि से 42 प्रतिशत कम है। वायदा बाजार नियामक एफएमसी के आंकड़ों के अनुसार इससे पिछले साल की अप्रैल-जनवरी अवधि में देश के जिंस वायदा बाजार में कुल 89 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान सर्वाधिक गिरावट सराफा बाजार में दर्ज की गई, जबकि इसके बाद ऊर्जा, धातु और कृषि जिंसों में गिरावट आई। एफएमसी के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में सराफा वायदा कारोबार में 53 प्रतिशत गिरावट आई और यह 18.26 लाख करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में सराफा वायदा में कुल 8.73 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। इसी तरह कच्चे तेल का वायदा कारोबार भी समीक्षाधीन अवधि में 39 फीसदी घटकर 13.14 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 21.52 लाख करोड़ रुपये था। (BS hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: