आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आयातित खाद्य तेलों के टैरिफ वैल्यू में कटौती कर दी है इससे खाद्य तेलों का आयात ओर सस्ता हो जायेगा जिसका असर घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों पर पड़ने की आषंका है। घरेलू बाजार में आयात में हुई बढ़ोतरी से खाद्य तेलों के दाम पहले ही नीचे स्तर पर बने हुए हैं जबकि उत्पादक राज्यों की मंडियों में तिलहनों की आवक षुरू हो गई है। विदेष व्यापार महानिदेषालय (डीजीएफटी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार क्रुड पाम तेल (सीपीओ) के आयात पर टैरिफ वैल्यू को 681 डॉलर प्रति टन से घटाकर 669 डॉलर प्रति टन कर दिया है। हालांकि आर बी डी पॉम तेल पर टैरिफ वैल्यू को 707 डॉलर प्रति टन से बढ़ाकर 710 डॉलर प्रति टन कर दिया है। अन्य पॉम तेल के आयात पर टैरिफ वैल्यू को 694 डॉलर से घटाकर 690 डॉलर प्रति टन कर दिया है।
क्रुड पॉमोलीन तेल के आयात पर टैरिफ वैल्यू को केंद्र सरकार ने 724 डॉलर प्रति टन से घटाकर 719 डॉलर प्रति टन, आरबीडी पॉमोलीन के आयात पर टैरिफ वैल्यू को 727 डॉलर से घटाकर 722 डॉलर, अन्य पामोलीन तेल के आयात पर टैरिफ वैल्यू को 726 डॉलर से घटाकर 721 डॉलर प्रति टन कर दिया है। क्रुड सोयाबीन तेल के आयात पर टैरिफ वैल्यू को 864 डॉलर से घटाकर 792 डॉलर प्रति टन कर दिया है। इसके साथ ही ब्रास स्क्रैप (सभी ग्रेड) पर आयात पर टैरिफ वैल्यू को 3,537 डॉलर से घटाकर 3,484 डॉलर प्रति टन कर दिया। पोपी सीड के आयात पर टैरिफ वैल्यू को पूर्वस्तर 3,747 डॉलर प्रति टन के स्तर पर ही रखा गया है।......आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आयातित खाद्य तेलों के टैरिफ वैल्यू में कटौती कर दी है इससे खाद्य तेलों का आयात ओर सस्ता हो जायेगा जिसका असर घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों पर पड़ने की आषंका है। घरेलू बाजार में आयात में हुई बढ़ोतरी से खाद्य तेलों के दाम पहले ही नीचे स्तर पर बने हुए हैं जबकि उत्पादक राज्यों की मंडियों में तिलहनों की आवक षुरू हो गई है। विदेष व्यापार महानिदेषालय (डीजीएफटी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार क्रुड पाम तेल (सीपीओ) के आयात पर टैरिफ वैल्यू को 681 डॉलर प्रति टन से घटाकर 669 डॉलर प्रति टन कर दिया है। हालांकि आर बी डी पॉम तेल पर टैरिफ वैल्यू को 707 डॉलर प्रति टन से बढ़ाकर 710 डॉलर प्रति टन कर दिया है। अन्य पॉम तेल के आयात पर टैरिफ वैल्यू को 694 डॉलर से घटाकर 690 डॉलर प्रति टन कर दिया है।
क्रुड पॉमोलीन तेल के आयात पर टैरिफ वैल्यू को केंद्र सरकार ने 724 डॉलर प्रति टन से घटाकर 719 डॉलर प्रति टन, आरबीडी पॉमोलीन के आयात पर टैरिफ वैल्यू को 727 डॉलर से घटाकर 722 डॉलर, अन्य पामोलीन तेल के आयात पर टैरिफ वैल्यू को 726 डॉलर से घटाकर 721 डॉलर प्रति टन कर दिया है। क्रुड सोयाबीन तेल के आयात पर टैरिफ वैल्यू को 864 डॉलर से घटाकर 792 डॉलर प्रति टन कर दिया है। इसके साथ ही ब्रास स्क्रैप (सभी ग्रेड) पर आयात पर टैरिफ वैल्यू को 3,537 डॉलर से घटाकर 3,484 डॉलर प्रति टन कर दिया। पोपी सीड के आयात पर टैरिफ वैल्यू को पूर्वस्तर 3,747 डॉलर प्रति टन के स्तर पर ही रखा गया है।......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें