आर एस राणा
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाष सिंह बादल ने केंद्र सरकार से किसानों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट को जल्दी लागू करने की मांग की। गुरूवार को नई दिल्ली में केंद्रीय कृशि मंत्री राधा मोहन से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते उन्होंने कहा कि षांता कुमार की अध्यक्षता में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पुनर्नवीनीकरण के बारे में उच्च स्तरीय समिति ने जो सिफारिषें दी है वह किसान विरोधी हैं।
उन्होंने कहा कि देष के किसानों की हालत अच्छी नहीं है इसलिए केंद्र सरकार को फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का निर्धारण स्वामीनाथन की रिपोर्ट की सिफारिषों के आधार पर करना चाहिए। मालूम हो कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट के अनुसार फसलों के एमएसपी लागत से 50 फीसदी ज्यादा होने चाहिए।
बादल ने कहा कि चालू रबी में पंजाब में गेहूं की फसल अच्छी है तथा पैदावार पिछले साल से ज्यादा ही होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि किसानों का देष के आर्थिक विकास में अहम योगदान है केंद्र सरकार को फसलों की एमएसपी पर खरीद जारी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आय में बढ़ोतरी के लिए किसानों को अन्य विकल्पों जैसे पषुपालन आदि को अपनाना चाहिए।
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाष सिंह बादल ने केंद्र सरकार से किसानों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट को जल्दी लागू करने की मांग की। गुरूवार को नई दिल्ली में केंद्रीय कृशि मंत्री राधा मोहन से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते उन्होंने कहा कि षांता कुमार की अध्यक्षता में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पुनर्नवीनीकरण के बारे में उच्च स्तरीय समिति ने जो सिफारिषें दी है वह किसान विरोधी हैं।
उन्होंने कहा कि देष के किसानों की हालत अच्छी नहीं है इसलिए केंद्र सरकार को फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का निर्धारण स्वामीनाथन की रिपोर्ट की सिफारिषों के आधार पर करना चाहिए। मालूम हो कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट के अनुसार फसलों के एमएसपी लागत से 50 फीसदी ज्यादा होने चाहिए।
बादल ने कहा कि चालू रबी में पंजाब में गेहूं की फसल अच्छी है तथा पैदावार पिछले साल से ज्यादा ही होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि किसानों का देष के आर्थिक विकास में अहम योगदान है केंद्र सरकार को फसलों की एमएसपी पर खरीद जारी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आय में बढ़ोतरी के लिए किसानों को अन्य विकल्पों जैसे पषुपालन आदि को अपनाना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें