जिंस वायदा बाजारों में कारोबार चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-फरवरी 2015 की अवधि में 41.42 फीसदी घटकर 53.92 लाख करोड़ रुपये रह गया। वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) की ताजा पाक्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि एक्सचेंजों के मंच पर पिछले साल की समान अवधि में कुल 92.05 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। सराफा, मूल धातु, ऊर्जा और कृषि समेत ज्यादातर जिंसों में कारोबारी मात्रा में गिरावट आई है। एफएमसी के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-15 फरवरी की अवधि के दौरान सराफा कारोबार 52 फीसदी घटकर 19.15 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 39.72 लाख करोड़ रुपये रहा था। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें