कच्चे तेल में तेजी आई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 3275 रुपये पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल की गिरावट खत्म होने और भाव बढ़ने का असर घरेलू कारोबार पर पड़ा है।
दरअसल आज यूएस ऑयल रिग काउंट पर बेकर ह्युज की रिपोर्ट आने वाली है। अगर ऑयल रिग में कमी आती है, तो क्रूड को सपोर्ट मिल सकता है। वहीं घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 1.7 फीसदी की उछाल के साथ 177.3 रुपये पर पहुंच गया है।
इस हफ्ते सोने में करीब 1.75 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इस तरह से सोने के लिए लगातार चौथा हफ्ता गिरावट भरा साबित होने जा रहा है। कॉमैक्स पर सोने में 1210 डॉलर के नीचे बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। आपको बता दें ग्रीस के प्रपोजल को जर्मनी ने खारिज कर दिया है वहीं आज यूरोजोन और अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़े आने वाले हैं। एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26300 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि चांदी में अच्छी बढ़त है। एमसीएक्स पर चांदी 0.4 फीसदी चढ़कर 36600 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।
चीन के बाजार बंद होने से बेस मेटल्स में बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। कॉपर 360 रुपए के नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि निकेल मजबूत है और ये 0.3 फीसदी चढ़कर 870 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। लेड और जिंक में भी 0.3 फीसदी की मजबूती आई है, तो एल्युमिनियम में 0.1 फीसदी की बढ़त दिख रही है।
सरकार की रॉ शुगर एक्सपोर्ट पर सब्सिडी का असर चीनी कंपनियों के शेयरों में भले दिख रहा है, लेकिन आज वायदा में चीनी करीब 1 फीसदी गिर गई है। एनसीडीईएक्स पर आज चीनी के फरवरी वायदा की एक्सपायरी है और चीनी का मार्च वायदा 2700 रुपये के भी नीचे फिसल गया है। दरअसल सरकार के कल फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुगर दबाव में आ गया है।
एक्सपोर्ट डिमांड में कमी से राजस्थान की मंड़ियों में ग्वार सीड का दाम 3500 रुपये तक लुढ़क गया है। वायदा में भी दबाव बना हुआ है। आज फरवरी वायदा की एक्सपायरी भी है। एनसीडीईएक्स पर ग्वार सीड का मार्च वायदा 0.2 फीसदी बढ़कर 3740 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं फरवरी वायदा 0.3 फीसदी गिरकर 3700 रुपये पर आ गया है।
एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 3250, स्टॉपलॉस - 3220 और लक्ष्य - 3320
नैचुरल गैस एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 172, स्टॉपलॉस - 170 और लक्ष्य - 177
एल्युमिनियम एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 112, स्टॉपलॉस - 111 और लक्ष्य - 113.5
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 36300, स्टॉपलॉस - 36100 और लक्ष्य - 36800
एग्री पर एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह
सोया तेल एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 606, स्टॉपलॉस - 603 और लक्ष्य - 612
सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3400, स्टॉपलॉस - 3380 और लक्ष्य - 3450
सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3370, स्टॉपलॉस - 3350 और लक्ष्य - 3410
कुंवरजी कमोडिटीज की निवेश सलाह
ग्वार सीड एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 3760, स्टॉपलॉस - 3820 और लक्ष्य - 3680....स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें