बजट के दिन इक्विटी की तरह कमोडिटी बाजार भी खुले रहेंगे। वायदा बाजार आयोग यानि एफएमसी ने इस पर थोड़ी देर पहले ही फैसला लिया है। एफएमसी चेयरमैन रमेश अभिषेक के मुताबिक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इस शनिवार को कमोडिटी मार्केट खोलने का फैसला लिया गया है।
आपको बता दें इस बार बजट शनिवार को पड़ रहा है जबकि शनिवार को कमोडिटी बाजार बंद रहते हैं। दरअसल कारोबारियों ने एफएमसी से बजट के दिन मार्केट खोलने की मांग की थी। माना ये जा रहा है कि बजट में गोल्ड इंपोर्ट ड्यूटी पर कुछ ऐलान हो सकता है। साथ ही कमोडिटी ट्रांजैक्शन टैक्स पर भी ऐलान होने का अनुमान है। ऐसे में इस ऐलानों का कमोडिटी की कीमतों और बिड एंड आस्ट स्प्रेड पर भी असर पड़ेगा।..... स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें