रुपये में कमजोरी के बावजूद घरेलू बाजार में सोने पर दबाव है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें पिछले 5 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गई हैं। ग्रीस को लेकर तस्वीर साफ नहीं होने और डॉलर में मजबूती से कल सोने में गिरावट आई थी। आज भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1220 डॉलर के आसपास है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी तक कमजोरी के साथ 26620 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं कॉमैक्स पर चांदी 0.3 फीसदी गिरकर 16.7 डॉलर पर आ गई है, जबकि एमसीएक्स पर ये 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 37200 रुपये के नीचे आ गई है।
कल की भारी गिरावट के बाद आज कच्चे तेल में तेजी आई है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 0.5-1 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। हालांकि बढ़त के बावजूद नायमैक्स पर क्रूड 50 डॉलर के नीचे है। दरअसल अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में करीब 49 लाख बैरल की बढ़त देखने को मिली है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3100 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस भी 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 176.7 रुपये पर पहुंच गया है।
कमजोर रुपये से बेस मेटल्स को फायदा मिला है। एमसीएक्स पर सभी मेटल्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 352 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम और लेड में 0.3-0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निकेल में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त है, जबकि जिंक 0.25 फीसदी चढ़ा है।
इलायची की शुरुआती गिरावट खत्म हो गई है, फिलहाल इसमें हल्की मजबूती लौटी है। दरअसल पिछले हफ्ते सरकार ने इलायची पर 500 रुपये प्रति किलो की इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी थी। लिहाजा बाहर की इलायची घरेलू बाजार में करीब 500 रुपये महंगी हो जाएगी। घरेलू किसानों को सपोर्ट के लिए इलायची पर 500 रुपये प्रति किलो की इंपोर्ट ड्यूटी लगाई गई है।
मंडियों में नई फसल की आवक बढ़ने और गोदामों में भारी मात्रा में पुराने स्टॉक की मौजूदगी से कैस्टर की कीमतों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। आज भी कैस्टर सीड में करीब 1-1.5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।
एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 26600, स्टॉपलॉस - 26540 और लक्ष्य - 26700
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 37200, स्टॉपलॉस - 37000 और लक्ष्य - 37500
कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 3080, स्टॉपलॉस - 3040 और लक्ष्य - 3150
नैचुरल गैस एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 176, स्टॉपलॉस - 173 और लक्ष्य - 182
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 352, स्टॉपलॉस - 350 और लक्ष्य - 357
जिंक एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 132.4, स्टॉपलॉस - 131.4 और लक्ष्य - 134
हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह
इलायची एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 1120, स्टॉपलॉस - 1090 और लक्ष्य - 1155
कुंवरजी कमोडिटीज की निवेश सलाह
कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 3900, स्टॉपलॉस - 3960 और लक्ष्य - 3810स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें