पिछले 2 महीने के ऊपरी स्तर पर जाने के बाद क्रूड दबाव में आ गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हल्की गिरावट आई है। इसका असर घरेलू कारोबार पर भी पड़ा है। गौर करने वाली बात ये है कि क्रूड के प्रोडक्शन में किसी तरह की कमी नहीं आई है। अमेरिका में अभी भी क्रूड का भंडार रिकॉर्ड स्तर पर है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 3275 रुपये पर आ गया है। हालांकि नैचुरल गैस 2.5 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 177.7 रुपये पर पहुंच गया है।
सोने में हल्की मजबूती दिख रही है। कॉमैक्स पर सोना फिर से 1230 डॉलर के पार है। इसका असर घरेलू कारोबार पर भी पड़ा है। एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 26760 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में भी मजबूती है। एमसीएक्स पर चांदी 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 38260 रुपये पर कारोबार कर रही है।
बेस मेटल्स में आज बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। कॉपर में दबाव है और दूसरे मेटल्स भी छोटे दायरे में हैं। आज कोई अहम आंकड़ा भी नहीं आने वाला है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 357.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं एल्युमिनियम में 0.2 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी, लेड में 0.2 फीसदी और जिंक में 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
जीरा फिर से तेजी की राह पर है। आज जीरे में करीब 2.5 फीसदी की जोरदार तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर जीरे का दाम 14400 रुपये के पार पहुंच गया है। हालांकि हाजिर बाजार में जीरा अभी भी 11-13 हजार रुपये के आसपास है।
निर्मल बंग कमोडिटीज की निवेश सलाह
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 38000, स्टॉपलॉस - 37800 और लक्ष्य - 38600
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 355, स्टॉपलॉस - 352 और लक्ष्य - 360....स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें