सोने में गिरावट शुरू हो गई है। इस हफ्ते सोने में करीब 1.75 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इस तरह से सोने के लिए लगातार चौथा हफ्ता गिरावट भरा साबित होने जा रहा है। कॉमैक्स पर सोने में 1200 डॉलर के पास बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। आज अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़े आने वाले हैं। वहीं चांदी में भी गिरावट शुरू हो गई है। जानकारों के मुताबिक सोने में आगे और गिरावट आ सकती है। घरेलू बाजार में सोना 26 हजार रुपए के नीचे भी फिसल सकता है।
एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.15 फीसदी गिरकर 3240 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 3.4 फीसदी मजबूत होकर 180 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में बेस मेटल्स में सुस्ती दिख रही है। एल्यूमीनियम हल्की कमजोरी के साथ 112 रुपये के आस पास नजर आ रहा है। वहीं कॉपर 0.5 फीसदी टूटकर 360 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।
एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर जौ का अप्रैल वायदा 0.5 फीसदी मजबूत होकर 1175 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं गेंहू का मार्च वायदा 0.6 फीसदी मजबूत होकर 1590 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
स्मृति कमोडिटीज की रुपा मेहता की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (मार्च वायदा): बेचें - 3285, स्टॉपलॉस - 3335 और लक्ष्य - 3140
एल्यूमिनियम एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 111.80, स्टॉपलॉस - 110.80 और लक्ष्य - 113
हेम सिक्योरिटीज की आस्था जैन की निवेश सलाह
जौ एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 1160, स्टॉपलॉस - 1130 और लक्ष्य -1195
गेंहू एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 1580, स्टॉपलॉस - 1560 और लक्ष्य -1610......स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें