कुल पेज दृश्य

11 फ़रवरी 2015

कमोडिटी बाजारः मेटल्स में दबाव, क्या करें

घरेलू बाजार में कच्चे तेल में आज भी दबाव बना हुआ है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 फीसदी की तेजी है। आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट का इन्वेंट्री डेटा आने वाला है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.8 फीसदी फिसलकर 3140 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। इस बीच नैचुरल गैस में भी 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस का भाव 170 रुपये के नीचे आ गया है।

आज यूरोजोन के वित्त मंत्रियों की अहम बैठक है, जहां ग्रीस को लेकर काफी हद तक तस्वीर साफ हो जाएगी। इससे पहले सोने में बिल्कुल सुस्त कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 26850 रुपये के आसपास टिका हुआ है। वहीं कॉमैक्स पर सोना 1240 डॉलर के नीचे है। एमसीएक्स पर चांदी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 37650 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

बेस मेटल्स आज फिर से दबाव में हैं। यूरोजोन के डेवलपमेंट पर बाजार की नजर है और करेंसी से भी कोई सपोर्ट नहीं है। कॉपर समेत पूरे मेटल्स में दबाव दिख रहा है। कॉपर की चाल सपाट है, जबकि एल्युमिनियम में 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी आई है। लेड में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त है। निकेल 0.25 फीसदी चढ़कर 925 रुपये के करीब पहुंच गया है। जिंक 0.15 फीसदी बढ़कर 132 रुपये पर पहुंच गया है।

चने में आज तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर चना 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 3550 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि इस महीने के अंत से मध्यप्रदेश की मंडियों में नए चने की आवक शुरू हो जाएगी।

आनंदराठी कमोडिटीज की निवेश सलाह

निकेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 928, स्टॉपलॉस - 940 और लक्ष्य - 911

जिंक एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 132.5, स्टॉपलॉस - 133.5 और लक्ष्य - 131

सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 26900, स्टॉपलॉस - 27000 और लक्ष्य - 26680

नैचुरल गैस एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 167, स्टॉपलॉस - 164 और लक्ष्य - 174

ग्लोब कमोडिटीज की निवेश सलाह

चना एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 3580, स्टॉपलॉस - 3625 और लक्ष्य - 3480.....
स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: