चेन्नई November 09, 2008
शेयर बाजारों में गिरावट के बीच यह सोने में पैसा लगाने का उचित समय है। विशेषज्ञों की राय में संकट के समय सोने में निवेश को सुरक्षित माना जाता है।
विश्व स्वर्ण परिषद के उपाध्यक्ष के. शिवराम ने इस बारे में कहा, अनेक निवेशकों को शेयरों में खासा नुकसान हुआ है और रीयल एस्टेट बाजार में भी खतरा दिख रहा है। अब यह उचित समय है कि लोग सोने में निवेश करें। उन्होंने कहा कि सोने में निवेश ही इस समय अच्छे रिटर्न का विकल्प है। उन्होंने कहा कि सोना ऐसी संपत्ति है जिसमें निवेश बुध्दिमानी होगी क्योंकि इसका मूल्य समय के साथ हमेशा बढ़ता है। भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा आयातक एवं उपभोक्ता देश है। भारतीय सोने की खपत 700-800 टन सालाना है जो पूरी दुनिया की खपत का 25 प्रतिशत है। इसी तरह देश की कुल खपत में दक्षिण भारत का हिस्सा 40 से 50 प्रतिशत है। कारोबारियों का अनुमान है कि सोने की मांग मौजूदा स्तर पर बनी रही तो भारत में सोने की सालाना खपत दस प्रतिशत बढ़कर 900 टन हो सकती है। पारंपरिक रूप से नवंबर एवं दिसंबर में शादी विवाह तथा त्योहारों के कारण देश में सोने की मांग चरम पर होती है। शिवराम ने कहा कि सोने के खुदरा व्यापारी साल भर अच्छा कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विशेषकर पिछले दो तीन सप्ताह में सोने का खुदरा कारोबार अपेक्षा से बेहतर रहा है। (BS Hindi)
10 नवंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें