कुल पेज दृश्य

05 अगस्त 2008

उत्‍पादक क्षेत्रों में वर्षा होने से ग्‍वार में गिरावट

नई दिल्‍ली, 3 अगस्‍त। राजस्‍थान के ग्‍वार उत्‍पादक क्षेत्रों बीकानेर, बाडमेर, जैसलमैर, जोघपुर व नागौर आदि में पिछले आठ-दस दिनों से वर्षा हो रही है जिससे यहां खाली पड़े खेतों में ग्‍वार की बिजाई अच्‍छी होने की संभावना है साथ ही अगेती फसल को भी लाभ मिलेगा। उघर हरियाणा में जून व जुलाई माह में ग्‍वार के प्रमुख उत्‍पादक क्षेत्रों में अच्‍छी वर्षा हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि अगर मौसम अनुकूल बना रहता है तो इसकी फसल बम्‍पर उतरेगी। इसी के परणिरूवरूप स्‍टॉकिस्‍टों की बिकवाली बढ़ने से पिछले आठ-दस दिनों में ग्‍वार के भावों में करीब 100 से 125 रूपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। व्‍यपारिक सूत्रों के अनुसार अभी ग्‍वार के मौजूदा भावों में 25 से 50 रूपये प्रति क्विंटल की ओर भी गिरावट आ सकता है।
जून व जुलाई माह में राजस्‍थान के ग्‍वार प्रमुख उत्‍पादक क्षेत्रों में औसत से कम वर्षा हुई थी जिसकी वजह से ग्‍वार की बिजाई मात्र 60 से 65 प्रतशित क्षेत्रों में ही हो पाई थी लेकिन पिछले दस दिनों से राजस्‍थान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में वर्षा होने से शेष बचे 35 से 40 प्रतशित क्षेत्र में न केवल बिजाई हो पायेगी, बल्कि अगेती फसल के लिए भी उक्‍त वर्षा काफी लाभदायक सिद्व होगी। ज्ञात हो कि राजस्‍थान में ग्‍वार की बिजाई चालू माह के मघ्‍य तक हो सकती है। हरियाणा के ग्‍वार उत्‍पादक क्षेत्रों में अभी तक मौसम फसल के अनुकूल रहा है जिससे यहां बिजाई क्षेत्रफल तो बढ़ा ही है, साथ ही प्रति हैक्‍टेयर उत्‍पादन में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार चालू वर्ष की प्रथम तिमाही तक ग्‍वार गम का करीब 90 हजार टन का निर्यात हो चुका है, तथा उम्‍मीद की जा रही है इस वर्ष निर्यात बढ़कर 2.20 लाख टन हो सकता है जो कि गत वर्ष से ज्‍यादा है। चालू वर्ष में ग्‍वार गम के निर्यात में तो बढ़ोत्तरी होना लाजिमी है, लेकिन वर्तमान में जिस तरह से उत्‍पादक क्षेत्रों में वर्षा हो रही है, अगर आगामी दिनों में भी मौसम ने साथ दिया तो देश में ग्‍वार का उत्‍पादन बढ्कर एक करोड़ बोरियों का हो सकता है। हालांकि उत्‍पादन की सही तस्‍वीर सितम्‍बर माह के आखिर में साफ होगी।
ग्‍वार का उत्‍पादन मुख्‍यत: राजस्‍थान के जैसलमैर, बाड़मेर, जालौर, पाली, जौघपुर, नागौर, चूरू, बीकानेर, शेखावटी, सीकर, जयपुर, गंगानगर, दौसा व अलवर आदि क्षेत्रों में तथा हरियाणा के गुड़गांव, भिवानी, हिसार, आदमपुर, सिरसा, महेन्‍द्रगढ़ व रेवाड़ी व मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर, मुरैना व गुजरात के कच्‍छ व उत्‍तर गुजरात के अलावा पंजाब में होता है।...R S Rana

कोई टिप्पणी नहीं: