कुल पेज दृश्य

14 अगस्त 2008

अक्टूबर में एनसीडीईएक्स को मिलेगी 'एनर्जी'

नई दिल्ली August 13, 2008



देश में एक और एनर्जी एक्सचेंज शुरू होने जा रहा है। आगामी 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस एनर्जी एक्सचेंज को नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और नैशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) दोनों मिलकर संचालित करेंगे।

यह जानकारी बुधवार को एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर. रामाशेषन ने दी। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने एमसीएक्स एनर्जी एक्सचेंज की शुरुआत कर चुका है। उनके मुताबिक, एनसीडीईएक्स अगले महीने की 10 तारीख से कोयले का वायदा कारोबार शुरू करने जा रहा है।

जबकि खरीफ फसल की बिकवाली के दौरान यह एक्सचेंज इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हाजिर कारोबार भी करेगा। रामाशेषन ने बताया कि एनसीडीईएक्स का एनर्जी एक्सचेंज एमसीएक्स के एनर्जी एक्सचेंज से अलग होगा। उनसे पूछा गया कि बिजली के खरीदार तो बहुत हैं लेकिन इसके विक्रेताओं की भारी कमी के चलते एक्सचेंज कैसे कारोबार करेगा!

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि एनसीडीईएक्स के कारोबार का तरीका एमसीएक्स से अलग होगा। उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि बिजली की खरीद-मांग की पूर्ति के लिए एक्सचेंज किसके साथ मिलकर बिजली पैदा करेगा। एनसीडीईएक्स के अधिकारियों के मुताबिक कोयले के वायदा कारोबार के लिए फिलहाल नागपुर को डिलिवरी सेंटर बनाया जाएगा।

उनका कहना है कि देश के अंदर होने वाले इस कारोबार में कोयले के असली खरीदार को इससे काफी लाभ मिलेगा। अधिकारियों ने गाजियाबाद डिलिवरी सेंटर से स्टील के हाजिर कारोबार शुरू होने की भी जानकारी दी। सोने की गिन्नी के वायदा कारोबार के बारे में अधिकारियों ने बताया कि वे इसे शुरू करने के लिए विभिन्न बैंकों से बातचीत कर रहे हैं।

एनसीडीएक्स के मुताबिक, कॉफी और कपास के वायदा कारोबार की मात्रा को बढ़ाने के लिए एक्सचेंज के कारोबार को नए सिरे से डिजायन किया जा रहा है। इसके अलावा, कई अन्य जिंसों के वायदा कारोबार को भी नए तरीके से शुरू करने की योजना है। रामाशेषन के मुताबिक, एक्सचेंज अपने सदस्यों की संख्या में भी बढ़ोतरी करने जा रहा है। फिलहाल एनसीडीईएक्स के 800 सदस्य है। उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों से समय-समय पर रूबरू होने के लिए एक फोरम का गठन किया जा रहा है। .....BS Hindi

कोई टिप्पणी नहीं: