कुल पेज दृश्य

13 अगस्त 2008

जून तक 14 फीसदी बढ़ा चाय का निर्यात

एजेंसियां / मुंबई August 13, 2008 ! साल 2008 की पहली छमाही में देश के चाय निर्यात में 13.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। चाय बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से मांग बढ़ने और केन्या में कम उत्पादन होने से चाय के निर्यात में इजाफा हुआ है।

जनवरी से जून के दौरान कुल 8.74 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में 7.97 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया था। इस अवधि में उत्पादन 3.3 फीसदी बढ़कर 34.57 करोड़ किलो हो गया। सीटीसी चाय के विश्व में सबसे बडे निर्यातक केन्या के उत्पादन में साल 2008 की पहली छमाही में 21 प्रतिशत की कमी आयी। इसकी वजह प्रतिकूल मौसम है।

पूर्वी अफ्रीका के उत्पादकों का अनुमान है कि वर्ष 2008 में उत्पादन कम होकर 33.5 करोड़ किलोग्राम रह जाएगा। पिछले साल यह रेकॉर्ड 36.9 करोड़ किलो रहा था। पाकिस्तान और इजिप्ट केन्या की चाय के पुराने खरीदार हैं पर इस साल भारत का घरेलू उत्पादन बेहतर होने से इन देशों में ज्यादा चाय निर्यात कर रहा है।

जनवरी से जून के बीच उत्तरी भारत से किया जाने वाला निर्यात 17 फीसदी बढ़कर 4.47 करोड़ किलो हो गया । दक्षिणी भारत से किए जाने वाले निर्यात में 10.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 427.5 लाख टन रहा है।

गौरतलब है कि भारत से सीटीसी का निर्यात मुख्य रूप से इजिप्ट, पाकिस्तान और ब्रिटेन को करता है जबकि प्रीमियम ऑर्थोडॉक्स चाय का निर्यात इराक, ईरान और रूस को करता है। भारत में चाय की खेती लगभग 5.215 लाख हेक्टेयर में की गई है। देश के चाय उद्योग से लगभग 1.30 लाख उत्पादक और 12.6 लाख मजदूर जुड़े हैं।...BS Hindi

कोई टिप्पणी नहीं: