कुल पेज दृश्य

09 अगस्त 2008

कमजोर उठाव से गेहूं नरम

नई दिल्‍ली, 8 अगस्‍त। दिल्‍ली बाजार में आज गेहूं की आवक करीब 17 हजार बोरियों की हुई जबकि मिलों की मांग कमजोर से इसके भाव 1075 से 1080 रूपये प्रति क्विंटल बोले गये। सूत्रों के अनुसार व्‍यापारियों को उम्‍मीद है कि 15 अगस्‍त के बाद केन्‍द्र सरकार कभी भी खुले बाजार देने हेतु गेहूं के भावों की घोषणा कर सकती है जिसके कारण मिलों की मांग काफी कमजोर है। केन्‍द्र सरकार पहले ही 60 लाख टन गेहूं खुले बाजार में देने का ऐलान कर चुकी है हालांकि खुले बाजार में दिये जाने वाले गेहूं के भावों को लेकर व्‍यापारियों में अलग-अलग राय है। ज्‍यादातर व्‍यापारियों का मानना है कि चूंकि अगला वर्ष चुनावी वर्ष है तथा केन्‍द्र के पास गेहूं का भरपूर स्‍टॉक भी मौजूद है इसलिए सरकार चाहेगी की गेहूं के भावों में तेजी न आने पाये।
सूत्रों के अनुसार पहली जुलाई को सरकारी गोदामों में 225 लाख टन गेहूं का स्‍टॉक मौजूद था जबकि सरकार को पूरे साल में एपीएल व बीपीएल के अलावा अन्‍य स्‍कीमों में देने के लिए करीब 108-109 लाख टन गेहूं की आवश्‍यकता होती है। अत: चालू वर्ष में केन्‍द्र सरकार के पास खुले बाजार में देने हेतु गेहूं का भरपूर स्‍टॉक मौजूद है। वैसे भी वर्तमान में गेहूं में स्‍टॉकिस्‍टों की बिकवाली का दबाव बना हुआ है। दिल्‍ली बाजार में गेहूं की आवक उत्‍तर प्रदेश की अलीगढ़, मथूरा व कोसी लाइनों से हो रही है।
उधर दक्षिण भारत के लिए उत्‍तर प्रदेश की कानपुर, शांहजानपुर व एटा लाईन से हर सप्‍ताह करीब पांच से छ: रैकों की बराबर लोडिंग हो रही है जबकि गेहूं उत्‍पादों आटा, मैदा व सूजी में उठाव कमजोर होने से उत्‍तर प्रदेश लाईन के गेहूं के भाव बंगलौर में 1240 से 1245 रूपये प्रति क्विंटल, राजस्‍थान की कोटा-बारां लाईन के गेहूं के भाव 1290 से 1300 रूपये प्रति क्विंटल व लोकवान गेहूं के भाव 1320 से 1325 रूपये प्रति क्विंटल मिल पहुंच बोले जा रहे हैं जबकि इन भावों में भी मिलों की मांग कमजोर ही है। उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं के भाव 1010 से 1015 रूपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं जबकि इन भावों में स्‍टॉकिस्‍टों को घाटा ही उठाना पड् रहा है।
दिल्‍ली बाजार मे आज गेहूं उत्‍पादों में मांग कमजोर रही। यहां आटे के भाव 1030 से 1035 रूपये, मैदा के भाव 1170 से 1175 रूपये, व सूजी के भाव 1200 रूपये प्रति 90 किलोग्राम बोले गये।...R S Rana

कोई टिप्पणी नहीं: