कुल पेज दृश्य

03 अप्रैल 2009

सोने का लुढ़कना जारी, एमसीएक्स में कारोबार के दौरान फीकी पड़ी चमक

मुंबई: वायदा बाजार में सोना शुक्रवार को लुढ़क रहा है। गुरुवार को करीब 2.5 की गिरावट के बावजूद सोने पर बिकवाली का दबाव है। जानकार कह रहे हैं कि आईएमएफ की ओर से गोल्ड बेचे जाने की खबरों और शेयर बाजारों की तेजी सोने के लिए काली खबरें साबित हुई हैं। एमसीएक्स में शुक्रवार को कारोबार के दौरान 11 बजकर 18 मिनट पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट 0.41 परसेंट नीचे 14,631 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इस वक्त तक कारोबार में यह 14,611 रुपये तक के निचले लेवल तक गया। G-20 की बैठक में इस बात पर भी बातचीत हुई कि एक्सट्रा फंड जुटाने के लिए इंटरनैशनल मोनेट्री फंड (IMF)के फंड गोल्ड तयशुदा मात्रा से ज्यादा बिक्री की जाए। मुंबई के एडीएमआईएसआई कमोडिटीज कमोडिटीज असोशिएट वाइस प्रेजिडेंट देबज्योति चटर्जी ने बताया - 'हम सोने में और गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसेट री-अलोकेशन की वजह से ऐसा होगा।' मुंबई के ही कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के डायरेक्टर ज्ञानशेखन त्यागराजन का मानना है कि सोना अभी गिरकर 14,350 रुपये के लेवल तक आ सकता है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: