कुल पेज दृश्य

2123384

25 अप्रैल 2009

चाय नीलामी में निपटान बैंकिंग की व्यवस्था

गुवाहाटी 04 24, 2009
गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर (जीटीएसी) ने चाय बोर्ड के हाल में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इंडसइंड बैंक को निपटान (सेटलमेंट) बैंकर के रूप में नियुक्त किया है।
इस साल की शुरुआत में चाय बोर्ड ने चाय नीलामी की प्रक्रिया में निपटान बैंकिंग व्यवस्था पेश करने का निर्देश दिया था। जीटीएसी के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि इस काम के लिए तीन बैंकों का चयन किया गया था, जिसमें से अंत में इंडसइंड बैंक को चुना गया।
उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को अगले महीने तक पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। निपटान बैंकिंग व्यवस्था के तहत चुना गया बैंक ब्रोकर का काम करता है।
नीलामी के दौरान खरीदार बैंक को भुगतान करता है, उसके बाद बैंक- विक्रेता को भुगतान करता है। वर्तमान में खरीदार ब्रोकरों को भुगतान करते हैं और ब्रोकर, चाय बिक्रेताओं को 14 दिन के भीतर भुगतान करता है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: